शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Minissha Lamba, Divorce, Ryan Tham
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 अप्रैल 2021 (18:38 IST)

मिनिषा लांबा अपने तलाक को लेकर बोली, खुश रहना ज्यादा जरूरी

मिनिषा लांबा अपने तलाक को लेकर बोली, खुश रहना ज्यादा जरूरी - Minissha Lamba, Divorce, Ryan Tham
फिल्म एक्ट्रेस मिनिषा लांबा ने कई रेस्टॉरेंट के मालिक रियान थम से विवाह रचाया था। सब कुछ अच्छा चल रहा था, लेकिन पिछले साल मिनिषा ने तलाक ले लिया। मिनिषा के इस कदम से उनके फैंस का चौंकना स्वाभाविक था। 
 
मिनिषा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जिंदगी में आगे बढ़ना जरूरी है और सबसे महत्वपूर्ण बात कि खुश रहना जरूरी है। यदि कोई चीज काम नहीं कर रही है, तो उससे अलग हो जाना ही बेहतर है। आज हमारे पास इसके लिए विकल्प हैं और अलगाव कोई कलंक नहीं है। 


 
मिनिषा ने बॉलीवुड में 'यहां' फिल्म से शुरुआत की थी। फिल्म क्रिटिक्स ने इसकी सराहना की थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म असफल रही थी और मिनिषा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। 
 
धीरे-धीरे मिनिषा में फिल्म प्रोड्यूसर का विश्वास जाना और उन्होंने कुछ अच्छी फिल्में भी की, लेकिन वो चली नहीं। बिग बॉस शो में भी वे नजर आई थीं। 
ये भी पढ़ें
हरभजन सिंह से डेटिंग के पहले सोच में पड़ गई थी गीता बसरा, क्रिकेटर्स के बारे में सुनी थी ऐसी बातें