शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Mary Aur Marlow, Arshi Khan, Web Series
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 नवंबर 2020 (16:34 IST)

मेरी और मार्लों में सेक्स एक्सपर्ट बनी हैं अर्शी खान

मेरी और मार्लों में सेक्स एक्सपर्ट बनी हैं अर्शी खान | Mary Aur Marlow, Arshi Khan, Web Series
मेरी और मार्लों में सेक्स एक्सपर्ट बनी हैं अर्शी खान : अर्शी खान (Arshi Khan) बिग बॉस (Bigg Boss) के कारण चर्चा में आई थीं और इन दिनों वे वेबसीरिज (Web Series)  'मेरी और मार्लो' (Mary Aur Marlow) के कारण चर्चाओं में हैं, जिसका नाम ही द्विअर्थी है तो संवादों के क्या कहने। हालांकि अर्शी का कहना है कि नाम भले ही 'बोल्ड' लगता हो, लेकिन यह एक फन शो है। अर्शी खान इसमें सेक्सपर्ट (Sexpert) बनी हैं। 
 
अर्शी के किरदार का नाम मेरी है जबकि अक्षय मिश्रा मार्लो के किरदार में हैं। मेरी उन लोगों के लिए सेक्सपर्ट का काम करती हैं जो डॉक्टर या स्पेशलिस्ट के यहां नहीं जा सकते हैं। चूंकि मेरी की हिंदी बहुत कमजोर है, इसलिए इस काम में उसकी मदद मार्लो करता है। मार्लो शुद्ध हिंदी में बोलता है जिसकी वजह से कई बार डबल मिनिंग वाले संवाद सुनने को मिलते हैं। 
 
अर्शी का मानना है कि उनकी कॉमिक टाइमिंग बहुत अच्‍छी है इसलिए उन्हें इस कॉमेडी सीरिज में काम करने में कोई परेशानी नहीं है। वे हमेशा से कॉमिक किरदार निभाना भी चाहती थीं। 
 
इस सीरिज का एक एपिसोड रिलीज हो चुका है और इसे अच्छे दर्शक मिले हैं। यह सीरिज बिग मूवी ज़ एप पर स्ट्रीमिंग हो रही है। 
ये भी पढ़ें
पर्ल वी पुरी को एकता कपूर ने दिया यह प्यारा-सा नाम