शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Krrish 4, Priyanka Chopra, Hrithik Roshan, Deepika Padukone
Written By

कृष 4 और 5, प्रियंका होंगी बाहर और ये तीन हीरोइनें फाइनल

कृष 4 और 5, प्रियंका होंगी बाहर और ये तीन हीरोइनें फाइनल - Krrish 4, Priyanka Chopra, Hrithik Roshan, Deepika Padukone
राकेश रोशन ने ऐलान कर दिया है कि वे कृष 4 और 5 साथ में बनाएंगे और बाहुबली की तर्ज पर रिलीज करेंगे। 
 
फिलहाल स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है और कलाकारों के नाम पर विचार किया जा रहा है। ये बात तो तय है कि रितिक रोशन इस भारतीय सुपरहीरो की भूमिका अदा करेंगे। 
 
हीरोइन के रूप में माना जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा कृष सीरिज में नजर नहीं आएंगी। कृष 4 और 5 में हीरोइन के लिए खास स्कोप नहीं है लिहाजा वे खुद भी फिल्म करना शायद ही पसंद करें। 
 
सूत्रों के अनुसार कृष 4 और 5 में तीन हीरोइनें नजर आएंगी जिनमें से दो पर मुहर लग चुकी है। 

दीपिका पादुकोण से राकेश रोशन बेहद प्रभावित हैं और वे उन्हें फिल्म में लेना चाहते हैं। रितिक और दीपिका ने अब तक कोई फिल्म साथ नहीं की है इसलिए उनकी जोड़ी फ्रेश लगेगी और दर्शक भी पहली बार बिग स्क्रीन पर रितिक-दीपिका को देखना पसंद करेंगे। 

दूसरी हीरोइन के रूप में उर्वशी रौटेला नजर आ सकती हैं। उन्हें ग्लैमरस भूमिका सौंपी जा सकती है। राकेश रोशन द्वारा निर्मित फिल्म 'काबिल' में भी उर्वशी ने एक आइटम सांग किया था। 

तीसरी हीरोइन के रूप में दिशा पाटनी के नाम पर विचार किया जा रहा है। ये भी संभव है कि किसी नई हीरोइन को मौका दिया जाए। फिलहाल इन नामों पर गौर किया जा रहा है। 
ये भी पढ़ें
सलमान-आमिर-अक्षय की ठुकराई फिल्म क्या रणबीर कपूर करेंगे?