शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. सलमान-शाहरुख-अक्षय नहीं... ये हैं कैटरीना के पसंदीदा अभिनेता
Written By

सलमान-शाहरुख-अक्षय नहीं... ये हैं कैटरीना के पसंदीदा अभिनेता

Why Katrina Kaif is in awe of Sushant Singh Rajput? | सलमान-शाहरुख-अक्षय नहीं... ये हैं कैटरीना के पसंदीदा अभिनेता
पढ़ कर आप चौंक जाएंगे कि कैटरीना के पसंदीदा अभिनेता न तो सलमान हैं और न ही शाहरुख या अक्षय। सुशांत सिंह राजपूत को कैटरीना ने पसंदीदा अभिनेता बताया है। 
हाल ही में फेस बुक लाइव चैट में कैटरीना से उनके पसंदीदा अभिनेता के बारे में पूछा गया और कैटरीना ने तपाक से सुशांत का नाम लिया। 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' में सुशांत के अभिनय की कैटरीना ने खूब प्रशंसा की। 
 
बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि कैटरीना और सुशांत दो फिल्में साथ करने वाले थे, लेकिन बात नहीं बन पाई। ये फिल्म हैं 'हाफ गर्लफ्रेंड' और 'फितूर'। 
 
कैटरीना कहती हैं 'मैंने सुना है कि सुशांत ने 'धोनी' में बेहतरीन अभिनय किया है। मैं अपने दोस्त गट्टू (अभिषेक कपूर) से कुछ दिनों पहले मिली थी, जो कि 'फितूर' में मेरे निर्देशक रह चुके हैं, ने कहा कि सुशांत ने गजब का काम किया है। उन्हें बधाई।' 
जब कैटरीना की बात सुशांत तक पहुंची तो वे अपनी खुशी छिपा नहीं पाए। वे कहते हैं 'मैं आशा करता हूं वे मेरी फिल्म जल्दी ही देखेंगी। मैं अब कैटरीना वाली बात अपने दिल्ली वाले दोस्तों को बताऊंगा।' 
 
सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार किया है। सौ करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी इस फिल्म का कलेक्शन 130 करोड़ रुपये के नजदीक पहुंच गया है। 
ये भी पढ़ें
31 अक्टूबर : फिल्म समीक्षा