• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Katrina Kaif, Salman Khan, Deepika Padukone, Kabir Khan
Written By

सलमान की सिफारिश... दीपिका के हाथ से निकली फिल्म

सलमान खान
कबीर खान ने अपनी अगली फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण को लगभग फाइनल कर ही लिया था। वे चाहते थे कि ऐसी हीरोइन को फिल्म में लें जिसके साथ सलमान ने पहले कभी काम नहीं किया हो और दीपिका का नाम ही उन्हें सबसे बेहतर लगा, लेकिन सूत्रों का कहना है कि सलमान ने एक हीरोइन की सिफारिश कर दी और ‍दीपिका के हाथ से फिल्म निकल गई। 
किस हीरोइन की सलमान ने की सिफारिश... अगले पेज पर 
 

सलमान ने कैटरीना कैफ की सिफारिश की है। उन्होंने कबीर खान को कहा और साथ में साजिद नाडियाडवाला को भी। 
सलमान क्यों कर रहे हैं सिफारिश... अगले पेज पर

रणबीर कपूर से अलग होने के बाद कैटरीना एक बार फिर नए सिरे से अपने करियर को शुरू करना चाहती हैं। सलमान तक उन्होंने यह बात पहुंचा दी और कैटरीना की बात भला सलमान कैसे टाल सकते थे।