शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kartik aaryan film dhamaka promo released
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 नवंबर 2021 (17:54 IST)

कार्तिक आर्यन ने शेयर किया 'धमाका' का प्रोमो वीडियो, इस दिन रिलीज हो रही फिल्म

कार्तिक आर्यन ने शेयर किया 'धमाका' का प्रोमो वीडियो, इस दिन रिलीज हो रही फिल्म - kartik aaryan film dhamaka promo released
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म से एक पत्रकार के रूप में उनका लुक पहले से ही सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा है और प्रशंसा का पात्र बन हुआ है क्योंकि अभिनेता एक धमाका के लिए पूरी तरह तैयार है।

 
अपनी अगली फिल्म 'धमाका' की रिलीज से पहले, कार्तिक ने फिल्म का एक प्रोमो साझा किया है और न्यूज रिपोर्टर अर्जुन पाठक के रूप में उनका अवतार उनके संदेश के साथ सीधे आपके दिल में उतर जाएगा।
 
कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया पर शॉर्ट प्रोमो साझा करते हुए लिखा, 'कुछ पाने के लिए कितना कुछ खोने को तैयार हो आप। धमाका।
 
कार्तिक ने वास्तव में इस इंटेंस और रोमांचक प्रोमो के साथ फिल्म की रिलीज के प्रति अधिक जिज्ञासु कर दिया है। यह बेहद प्रॉमिसिंग लग रहा है, यही वजह है कि प्रशंसक अब कार्तिक की धमाका के लिए और अधिक उत्साहित हैं।
 
लवर बॉय राम माधवानी की इस आगामी थ्रिलर में अपने अवतार से प्रशंसकों को प्रभावित करने के लिए स्पष्ट रूप से तैयार है। धमाका कार्तिक की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है और यह 19 नवंबर से सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। लाइनअप में उनकी अन्य फिल्मों में कैप्टन इंडिया, भूल भुलैया 2, साजिद नाडियाडवाला की अगली, फ्रेडी और शहजादा शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
हाउसवाइफ गीता सिंह गौर बनीं 'कौन बनेगा करोड़पति 13' की तीसरी करोड़पति