बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kareena Kapoor Khan, Dress, Saif Ali Khan, Veere Di Wedding
Written By

करीना कपूर खान की खुली ड्रेस देख भड़के सैफ अली खान, कहा तुरंत बदलो

करीना कपूर खान की खुली ड्रेस देख भड़के सैफ अली खान, कहा तुरंत बदलो - Kareena Kapoor Khan, Dress, Saif Ali Khan, Veere Di Wedding
सैफ अली खान खुले विचारों के हैं और अपनी पत्नी करीना कपूर खान के मामलों में दखल नहीं देते। करीना क्या पहने, इसका फैसला भी करीना खुद ही करती हैं, लेकिन हाल ही में सैफ अली का अलग ही रूप देखने को मिला। 
 
करीना कपूर की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' एक जून को प्रदर्शित होने वाली है जिसमें करीना कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म के प्रमोशन इवेंट में करीना कपूर ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी जिसमें वे बेहद हॉट और ग्लैमरस नजर आ रही थीं। 
करीना का यह हॉट लुक उनके पति सैफ को बिलकुल पसंद नहीं आया और उन्होंने करीना को फौरन इस ड्रेस को बदलने के लिए कहा। करीना ने यह बात एक इंटरव्यू के दौरान बताई। 
 
करीना के अनुसार जब वे कार्यक्रम के बाद घर पहुंची तो सैफ उन्हें इस ड्रेस में देख भड़क गए। उन्होंने कहा कि तुमने यह क्या पहन रखा है। जाओ तुरंत चेंज करो। हालांकि जब करीना ने इवेंट के फोटो दिखाए तो सैफ ने इसे अच्छी ड्रेस बताया। 
 
वीरे दी वेडिंग में करीना के अलावा सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया की प्रमुख भूमिकाएं हैं। फिल्म का निर्देशन शशांक घोष ने किया है। 
ये भी पढ़ें
अपने दूसरे पति से अलग होने पर यह बोली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी