शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kapil sharma reveals what actually happened before his controversial pm modi tweet
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 जनवरी 2022 (16:59 IST)

8 पेग पीकर कपिल शर्मा ने पीएम मोदी को कर दिए थे ट्वीट, कॉमेडियन ने बताया उस रात क्या हुआ था

8 पेग पीकर कपिल शर्मा ने पीएम मोदी को कर दिए थे ट्वीट, कॉमेडियन ने बताया उस रात क्या हुआ था - kapil sharma reveals what actually happened before his controversial pm modi tweet
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स पर नया शो लेकर आए है, जिसका नाम 'आई एम नॉट डन येट' है। इस शो में कपिल शर्मा ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कई खुलासे किए हैं। इतना ही नहीं कपिल ने अपने से जुड़े कई विवादों के बारे में भी बताया है। 

 
कपिल शर्मा ने उस विवादित ट्वीट का भी जिक्र किया, जो उन्होंने 2016 में पीएम नरेंद्र मोदी को किया था। उन्होंने ड्रिंक करके प्रधानमंत्री मोदी को ट्वीट कर दिए थे। इसके बाद उनको खूब ट्रोल किया गया था। कपिल ने उस घटना के बारे में बताया है। 
 
कपिल ने बताया कि वह उस दौरान डिप्रेशन में चल रहे थे। इसके बारे में उन्होंने अपने दोस्तों को बताया, तो उन्होंने कहा कि डिप्रेशन जैसी कोई चीज नहीं होती है। साथ ही दोस्तों ने दो-चार पैग लगाने की नसीहत दे दी। एक रात शादी से पहले कपिल शर्मा अपने घर में बैठकर शराब पी रहे थे। 
 
उन्होंने कहा, जैसे-जैसे पैग बढ़ते गए वैसे-वैसे अलग-अलग मुद्दों पर ट्वीट करता गया। कपिल ने कहा, पहला पैग गटकने के बाद मुझे घर की सिचुएशन पर गुस्सा आया। दूसरे पैग के बाद मुझे सोसायटी में कमियां दिखने लगीं। तीसरे पैग के बाद तो मैं नेशनल लेवल तक पहुंच गया था।
 
कपिल ने कहा, मेरे साथ मेरा कुक भी था, मैंने सोचा जब वो तीन पैग लेने के बाद अपने बॉस के साथ फ्रैंक हो रहा है तो मैं भी अपने बॉस के साथ फ्रैंक हो जाता हूं। 8 पैन लगाने के बाद कपिल शर्मा ने ट्विटर पर पीएम नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा, 'मैं बीते 5 साल से 15 करोड़ इनकम टैक्स दे रहा हूं और मुझे अपना ऑफिस बनवाने के लिए बीएमसी को 5 लाख रुपए की घूस देनी पड़ रही है।
 
कपिल ने कहा, ये ट्वीट करने के बाद मैं वॉशरूम गया और वापस आकर फिर एक ट्वीट किया- 'क्या यही हैं आपके अच्छे दिन?' इसके बाद उनके समर्थकों ने मुझे जो प्रसाद दिया है, जो गालियां पड़ीं, मैं आपको बता नहीं सकता।
 
कपिल के मुताबिक उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि उनके ट्वीट का क्या असर पड़ने वाला है। अगली सुबह जब कपिल की नींद खुली तो उनकी बिल्डिंग के सामने मीडिया की जमावड़ा लगा था। इन सब का सामना न करना पड़े इसलिए वो मालदीव चले गए थे।
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 15 Finale : सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर भावुक हुईं शहनाज गिल, सलमान खान के भी निकले आंसू