मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kangana ranaut says if i wake up as hrithik then i will call kangana and tell her im sorry for what i did
Written By
Last Modified: रविवार, 29 सितम्बर 2019 (16:05 IST)

रितिक रोशन से जुड़े सवाल पर कंगना रनौट ने दिया मजेदार जवाब

Hrithik Roshan
कंगना रनौट को बॉलीवुड में अपनी फिल्मों और बेबाकी के लिए जाना जाता है। कंगना और रितिक रोशन का विवाद अक्सर सुर्खियों में रहता हैं। कंगना अपने हाथ से रितिक रोशन पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं जाने देती हैं।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब कंगना रनौत से पूछा गया कि अगर वो रितिक रोशन बन जाएंगी तो वो सबसे पहला काम क्या करेंगी? जिसका जवाब देने से पहले तो कंगना कुछ समय के लिए चुप्प हो गईं। उसके बाद कंगना ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अगर वो रितिक रोशन होती तो वो सबसे पहले कंगना को फोन करती और उनको सॉरी बोलती- कहती कि प्लीज मुझे माफ कर दो।
 
वहीं जब कंगना से पूछा गया कि अगर उन्हें एक दिन के लिए सलमान खान बनने का मौका मिले तो वो क्या करना चाहेंगी? इस सवाल के जवाब में कंगना ने कहा, 'मैं मीडियावालों के कान खींचूंगी क्योंकि अगर सलमान ऐसा करेंगे तो मीडिया को कोई परेशानी नहीं होगी लेकिन जब मैं ऐसा करती हूं तो वो दुखी हो जाते हैं।'
 
कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के बीच का विवाद सालों पुराना है और लेकिन लगता है कि कंगना अभी भी रितिक वाले चैप्टर को भुला नहीं पाई हैं। कंगना रनौट और उनकी बहन रंगोली चंदेल दोनों ही रितिक रोशन पर अक्सर कोई न कोई बहाना बना कर निशाना साध ही लेती हैं।
ये भी पढ़ें
ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में सारा अली खान का हॉट अवतार