शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kajol revealed why she never worked with govinda
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 जनवरी 2021 (18:21 IST)

काजोल ने किया खुलासा, गोविंदा के साथ अब तक काम नहीं करने की बताई वजह

काजोल ने किया खुलासा, गोविंदा के साथ अब तक काम नहीं करने की बताई वजह - kajol revealed why she never worked with govinda
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने अपने फिल्मी करियर में कई सितारों के साथ काम किया है। लेकिन काजोल ने अबतक गोविंदा के साथ काम नहीं किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान काजोल ने गोविंदा के साथ काम नहीं करने की वजह बताई हैं।

 
गोविंदा के साथ काम नहीं करने के बारे में पूछे जाने पर काजोल ने कहा, हमलोगों ने 'जंगली' नाम की एक फिल्म शुरू की थी, जिसे निर्देशक राहुल रवैल बनाने वाले थे। इस फिल्म के लिए एक फोटोशूट भी किया था लेकिन यह शुरू होने से पहले ही बंद हो गई।
 
काजोल ने कहा, एक फोटोशूट के अलावा हमने फिल्म के लिए कोई शूटिंग नहीं की लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि गोविंदा एक बेहतरीन अभिनेता हैं। मैंने हमेशा कहा है कि लोगों को हंसाना बहुत ही मुश्किल है और गोविंदा वो काम बखूबी कर सकते हैं।
 
गोविंदा के साथ भविष्य में काम किये जाने को लेकर काजोल ने कहा, भविष्य का तो पता नहीं लेकिन गोविंदा हैं कमाल के एक्टर। यदि कुछ अच्छा आता है, तो हम जरूर साथ में काम करेंगे।
 
बता दें कि काजोल हालिया रिलीज फिल्म 'त्रिभंगा' में नजर आईं। इस फिल्म में उन्होंने अनुराधा आप्टे का किरदार निभाया हैं। इस फिल्म को एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने डायरेक्ट किया है, जबकि प्रोड्यूसर खुद अजय देवगन हैं। फिल्म में काजोल के काम की जमकर तारीफ हो रही है।