• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jolly LLB 3, Akshay Kumar
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 फ़रवरी 2017 (14:20 IST)

जॉली एलएलबी 3 की घोषणा... कौन लेगा अक्षय की जगह?

जॉली एलएलबी 3 की घोषणा... कौन लेगा अक्षय की जगह? - Jolly LLB 3, Akshay Kumar
जॉली एलएलबी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। इसके सीक्वल 'जॉली एलएलबी 2' ने पहले भाग की तुलना में तीन गुना से  ज्यादा व्यवसाय किया है। दोनों भागों की सफलता को देखते हुए 'जॉली एलएलबी 3' बनाने की घोषणा फॉक्स स्टार के सीईओ विजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में की। उन्होंने कहा कि 'जॉली एलएलबी 3' भी बनेगी। 
जॉली एलएलबी 2 की शानदार सफलता 
अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी अभिनीत फिल्म जॉली एलएलबी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता हासिल की है। कम बजट और समय में तैयार की गई इस फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ फिल्म समीक्षकों ने भी पसंद किया। फिल्म को सफल बनाने के लिए जिस तरह के फॉर्मूलों पर फिल्म गढ़ी जाती हैं उससे यह दूर थी, बावजूद इसके सफल रही। 
 
कौन लेगा अक्षय की जगह? 
पहले भाग में अरशद वारसी ने जॉली की भूमिका अदा की थी। दूसरे भाग में उनकी तुलना में बड़े स्टार अक्षय कुमार को लिया गया और फिल्म की सफलता भी बढ़ गई। तीसरे भाग में जॉली कौन बनेगा? यह सवाल उठने लगा है। उम्मीद की जा रही है कि कोई बड़ा सितारा ही जॉली की भूमिका अदा करते हुए नजर आएगा। 
ये भी पढ़ें
श्रद्धा कपूर जी रही हैं हसीना पार्कर को