शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. janhvi kapoor and rajkummar rao film mr and mrs mahi box office collection day 1
Last Updated : शनिवार, 1 जून 2024 (14:46 IST)

बॉक्स ऑफिस पर छाई जाह्नवी-राजकुमार की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही, पहले दिन किया इतना कलेक्शन

janhvi kapoor and rajkummar rao film mr and mrs mahi box office collection day 1 - janhvi kapoor and rajkummar rao film mr and mrs mahi box office collection day 1
Mr and Mrs Mahi Box Office Collection: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' सिनेमा लवर्स डे के मौके पर बीते दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सिनेमाघरों में शुक्रवार को 99 रुपए में मिलने वाले टिकट का फायदा लोगों ने खूब उठाया, और कई जगह फिल्म हाउसफुल रही। 
फिल्म में जाह्नवी और राजकुमार राव की जोड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म में राजकुमार राव एक हारे हुए इंसान की भूमिका में हैं जो क्रिकेट का जबरदस्त शौकीन है। शादी के बाद पता लगता है कि उनकी वाइफ महिमा (जाह्नवी) शानदार क्रिकेट खेलती हैं।
 
इसके बाद राजकुमार राव अपनी डॉक्टर पत्नी को क्रिकेटर बनाने में जूट जाते हैं। पति के सिर पर उन्हें क्रिकेटर बनाने के सनक कहां तक लेकर जाती है, फिल्म की कहानी इसी पटरी पर साथ-साथ चलती है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर एडवांस बुकिंग की बदौलत अच्छी कमाई की है। 
 
'मिस्टर एंड मिसेज माही' का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ चुका है। इस मूवी ने इस साल की कई हिट्स के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने पहले दिन 6.85 करोड़ रुपए का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। 
 
40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले दिन अच्छा कलेक्शन किया है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म को वीकेंड का भी जबरदस्त फायदा होने वाला है। दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन और बढ़ने की उम्मीद है। मिस्टर एंड मिसेज माही के जरिए राजकुमार राव ने अपनी ही फिल्म श्रीकांत के पहले दिन के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
ये भी पढ़ें
मां नरगिस की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुए संजय दत्त, बोले- काश! आप मेरे साथ होतीं...