रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. janhit mein jaari teaser nushrratt bharuccha troll
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 मई 2022 (14:25 IST)

जनहित में जारी : कंडोम बेचती दिखीं नुसरत भरूचा, जमकर हुईं ट्रोल

जनहित में जारी : कंडोम बेचती दिखीं नुसरत भरूचा, जमकर हुईं ट्रोल | janhit mein jaari teaser nushrratt bharuccha troll
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा अपनी फिल्मों के जरिए समाज को कुछ दमदार मैसेज देने की कोशिश कर रही हैं। नुसरत जल्द ही फिल्म 'जनहित में जारी' में नजर आएंगी। ये फिल्म कंडोम के प्रति लोगों को जागरुक करती है। नुसरत भरूचा फिल्म में सेल्सगर्ल बनी हैं।

 
हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का एक टीजर रिलीज किया है। टीजर में सेल्सगर्ल बनी नुसरत कंडोम का प्रचार-प्रसार करती दिख रही हैं। टीजर में नुसरत दुकानों से लेकर सड़कों तक कंडोम बेचती दिख रही हैं। 
 
जहां एक ओर 'जनहित में जारी' के टीजर को दर्शकों द्वारा काफी प्यार मिल रहा है। वहीं, दूसरी और नुसरत को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। कोई फिल्म को D ग्रेड बता रहा। किसी का कहना है कि बॉलीवुड मेडिकल स्टोर बन गया है। कई यूजर्स नुसरत को लेकर अश्लील और भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं।
 
फिल्म 'जनहित में जारी' का निर्देशन जय बंटू सिंह कर रहे हैं। फिल्म की कहानी को राज शांडिल्य ने लिखा है। वहीं फिल्म में नुसरत भरूचा के साथ विजय राज भी नजर आएंगे। ये फिल्म 10 जून को रिलीज होने जा रही है।
 
ये भी पढ़ें
क्या केएल राहुल संग शादी के बंधन में बंधने जा रहीं अथिया शेट्टी? भाई अहान ने कही यह बात