बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jacqueline Fernandez, Drive, Race 3
Written By

ड्राइव में जैकलीन फर्नांडीज का बिकिनी अवतार

जैकलीन फर्नांडीज
जैकलीन फर्नांडीज की बॉलीवुड में एंट्री कुछ खास नहीं रही थीं। उनकी शुरुआती कुछ फिल्में फ्लॉप रही हैं, लेकिन सलमान के साथ फिल्म 'किक' के बाद उनके करियर में भी किक आई है। इसके बाद जुड़वा 2 की सफलता के बाद तो जैकलीन की डिमांड बढ़ गई है। फिलहाल सलमान के साथ ही 'रेस 3' की शूटिंग में व्यस्त जैकलीन की एक और फिल्म की खबर समाने आई है जिसमें वे बिकिनी में नज़र आएंगी। 
यहां बात हो रही है फिल्म 'ड्राइव' की। जैकलीन का बिकिनी अवतार दर्शक फिल्म 'जुड़वा 2' में भी देख चुके हैं। ड्राइव में जैकलीन व्हाइट फ्लॉरल प्रिंटेड बिकिनी में नज़र आएंगी। हालांकि फिल्म की बाकी जानकारी का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन जैकलीन इसमें रेस कार ड्राइवर की भुमिका निभाएंगी और वाकई उनका यह किरदार काफी बोल्ड होने वाला है। इसके अलावा जैकलीन के इस शानदार हॉट लुक की वजह से फैंस ज़रूर इस फिल्म के लिए उत्साहित होंगे। 
 
फिल्म ड्राइव एक्शन कॉमेडी फिल्म होगी, जिसे तरुण मनसुखानी निर्देशित है और करण जौहर निर्मित करेंगे। इसमें जैकलीन के साथ सुशांत सिंह राजपूत होंगें। फिल्म मार्च 2018 तक रिलीज़ होने की तैयारी में है।