मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. indian idol salim merchant reveals he was asked to praise contestants on shows
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 जून 2021 (17:57 IST)

अब सलीम मर्चेंट ने खोली इंडियन आइडल की पोल, बोले- झूठी तारीफ करने के लिए कहा गया

अब सलीम मर्चेंट ने खोली इंडियन आइडल की पोल, बोले- झूठी तारीफ करने के लिए कहा गया - indian idol salim merchant reveals he was asked to praise contestants on shows
टीवी का सबसे पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' बीते कुछ दिनों से विवादों की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। शो को लेकर कई चौंका देने वाले खुलासे हो रहे हैं। बीते दिनों किशोर कुमार के बेटे सिंगर अमित कुमार ने बताया था कि उन्हें शो के कंटेस्टेंट की तारीफ करने के बाद मोटी रकम ऑफर की गई थी।

 
इसके बाद इंडियन आइडल के पहले सीजन के विजेता अभिजीत सावंत ने भी शो को लेकर कई खुलासे किए थे। मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान ने भी शो की पोल खोली थी। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों उन्हें शो में जज का पद छोड़ना पड़ा। उन्होंने बताया था कि जब वह शो को जज करती थी तब उन्हें भी कंटेस्टेट की तारीफ करने के लिए कहा गया था। टीआरपी पाने के लिए शो के मेकर्स झूठी तारीफ करवाते हैं।
 
अब सलीम मर्चेंट ने भी शो के लेकर खुलासा किया है। बता दें कि सलीम मर्चेंट इंडियन आइडल के जज रह चुके हैं। एक इंटरव्यू के दौरान सलीम से पूछा गया कि क्या उन्हें भी शो को जज करते वक्त कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने को कहा गया था। इसके जवाब में उन्होंने कहा, मेरे साथ भी हुआ है, लेकिन सच कहूं तो मैंने उनकी बात कभी नहीं सुनी। शायद इसी वजह से आज मैं कोई जज की सीट पर नहीं बैठा हूं।
 
सलीम मर्चेंट ने कहा, मैं इसलिए नहीं करता हूं क्योंकि मुझे कहा गया है तारीफ करना। मैं तारीफ इसलिए करता हूं कि किसी में कमियां निकालने के बजाय मैं उनकी खूबी देखता हूं। अगर मैं उसकी खूबी की तारीफ करूं तो शायद मैं ऐसा मानता हूं कि वो सिंगर बेहतर कर सकता है।
 
उन्होंने कहा, मेरे साथ ऐसा बहुत बार हुआ है कि शो के डायरेक्टर्स ने मुझसे कहा कि प्लीज आप लोग निगेटिव मत बोलिए। लेकिन मैं ना, थोड़ा सा स्मार्ट हूं इस मामले में। मुझे कमियां लगती हैं तो मैं निकालता हूं लेकिन उन्हें सकारात्मक रूप से बताता हूं। 
 
ये भी पढ़ें
केआरके ने रणबीर कपूर के कैरेक्टर पर उठाया सवाल, बोले- कहीं तो कंट्रोल कर लिया करो