रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ileana DCruze, Andrew Kneebone, Wedding, Christmas Celebration, Instagram Post
Written By

क्या इलियाना डिक्रुज़ ने कर ली गुपचुप शादी?

क्या इलियाना डिक्रुज़ ने कर ली गुपचुप शादी? - Ileana DCruze, Andrew Kneebone, Wedding, Christmas Celebration, Instagram Post
हाल ही में खबर आई कि एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने दो साल पहले ही गुपचुप शादी कर ली थी जिसकी खबर उन्होंने अब दी है। ऐसे ही बॉलीवुड की एक और एक्ट्रेस की चर्चा है कि उन्होंने भी सीक्रेट शादी कर ली है। इलियाना डिक्रुज़ ने हाल ही में क्रिसमस सेलिब्रेशन की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की, जिससे संकेत मिल रहा है कि उन्होंने शादी कर ली है। 
 
इंस्टाग्राम पर क्रिसमस की एक तस्वीर शेयर करते हुए इलियाना ने कैप्शन लिखा कि साल का मेरा पसंदीदा टाइम #christmastime #happyholidays #home #love #family. इस पर इलियाना ने अपने बॉयफ्रेंड एंड्रयू नीबोन के लिए लिखा है 'फोटो बाय हबी एंड्रयू नीबोन'। 
 
वैसे तो इलियाना और एंड्रयू की लव स्टोरी बॉलीवुड में सभी को पता है और यह कपल अपनी तस्वीरें भी शेयर करता रहता है। इलियाना पिछले 4 साल से नीबोन को डेट कर रही हैं और वे पब्लिकली अपने रिलेशनशिप को एक्सेप्ट कर चुकी हैं। एंड्रयू नीबोन ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर हैं। 
 
इस पोस्ट के बाद खबर फैली है कि इलियाना और नीबोन ने ऑस्ट्रेलिया में गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। 
ये भी पढ़ें
ऐश्वर्या बच्चन और श्वेता बच्चन में कोल्ड वॉर जारी... विरुष्का की पार्टी में नजर आई दूरियां