1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hrithik roshan prepared for his character in vikram vedha shares video
Written By WD Entertainment Desk
पुनः संशोधित: गुरुवार, 30 मार्च 2023 (14:44 IST)

'विक्रम वेधा' में अपने किरदार में ढलने के लिए रितिक रोशन ने ऐसे की थी तैयारी, शेयर किया वीडियो

बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन की फिल्म 'विक्रम वेधा' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। इस फिल्म में रितिक ने गैंगस्टर का किरदार निभाया था। वहीं फिल्म में सैफ अली खान पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आए थे। हाल ही में रितिक रोशन ने फिल्म में अपने किरदार वेधा की तैयारी करते हुए एक बीटीएस वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। 

 
फिल्म विक्रम वेधा में रितिक रोशन का एकदम अलग अंदाज देखने को मिला था। उन्होंने पूरी बारीकी से खुद को 'वेधा' के किरदार में ढाल लिया था। रितिक ने अपने किरदार में ढ़लने के लिए वॉइस ट्रेनिंग से लेकर जिबरिश बोलने और 80 के दशक के म्यूजिक पर डांस करने तक सब कुछ किया। 
 
बीटीएस वीडियो शेयर करते हुए रितिक रोशन ने कैप्शन में लिखा, 'वेधा' बनने के लिए मुझे सबसे पहले 'येड़ा' बनना पड़ा। तैयारी और वेधा बनने के 9 महीने - अक्टूबर 2021 से जून 2022 तक। ठीक उसी समय जब मानव जीवन जन्म लेता है। वेधा शुरुआत से ढलने की एक प्रक्रिया रही है, आज यह एक ऐसा किरदार है जिस पर मुझे गर्व है। 
 
उन्होंने लिखा, वेधा की तरह बात करना, चलना, नाचना, खाना और रहना सीखना बहुत आनंददायक रहा है। वेधा में भले ही रितिक न हों, लेकिन रितिक में वेधा हमेशा रहेगा। मेरे टीजर को मुझे लिए इतना मजेदार बनाने के लिए धन्यवाद। मेरी टीम, मेरे परिवार को धन्यवाद। तुम लोग मुझे मेरे लायक से ज्यादा देते हो।
 
बता दें कि पुष्कर-गायत्री के निर्देशन में बनी विक्रम वेधा बीते साल 30 सितंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन पुष्कर गायत्री ने किया था। विक्रम वेधा इसी नाम से साल 2017 में तमिल में रिलीज हुई फिल्म का हिंदी रीमेक थी। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
भोला फिल्म समीक्षा: गलत जगह और गलत समय पर सही आदमी