रितिक रोशन के समर्थन में उनकी एक्स वाइफ
रितिक रोशन का इन दिनों एक फोटो बेहद चर्चा में है जिसमें वे कंगना के साथ रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं। ये फोटो अर्जुन रामपाल के घर दी गई एक पार्टी में खींचा गया था।
रितिक के समर्थन में निर्माता-निर्देशक संजय गुप्ता और गोल्डी बहल जैसे लोग उतरे हैं, लेकिन उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान ने रितिक का समर्थन कर सभी को चौंका दिया है।
सुजैन ने ट्वीट किया है कि फोटो को फोटोशॉप किया जा सकता है और झूठी कहानियां खूब सुर्खियां बटोरती हैं। मैं रितिक का समर्थन करती हूं। साथ ही सुजैन ने उसी पार्टी का एक फोटो ट्वीट किया है जिसमें वे रितिक के साथ नजर आ रही हैं।
सुजैन के समर्थन से निश्चित रूप से रितिक ने राहत की सांस ली होगी और उनकी छवि को जो धक्का लगा है उसमें काफी सुधार होगा।