शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hrithik roshan donates his rare blood
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022 (16:40 IST)

'वर्ल्ड रैंडम एक्ट ऑफ काइंडनेस डे' पर रितिक रोशन ने किया ब्लड डोनेट

'वर्ल्ड रैंडम एक्ट ऑफ काइंडनेस डे' पर रितिक रोशन ने किया ब्लड डोनेट - hrithik roshan donates his rare blood
बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन ने वर्षों से अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग खुशी और प्रोत्साहन फैलाने, तथा प्रतिभा को बढ़ावा देने और हमें मनोरंजन और हास्य की एक स्वस्थ खुराक देने के लिए किया है। शहर भर के अस्पतालों में खून की भारी कमी को देखते हुए 'वर्ल्ड रैंडम एक्ट ऑफ काइंडनेस डे' के अवसर पर रितिक ने रक्तदान करके कई लोगों के लिए एक मिसाल कायम की।

 
रितिक रोशन इस नेक काम के लिए मुंबई के कोकिलाबेन अस्‍पताल पहुंचे थे। रितिक ने इंस्‍टाग्राम पर ब्लड डोनेट करते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है। रितिक ने कैप्‍शन में लिखा, मुझे बताया गया कि मेरा ब्‍लड ग्रुप बी-नेगेटिव बहुत ही दुर्लभ है। अस्‍तपालों में अक्‍सर इसकी कमी हो जाती है। मैं संकल्‍प लेता हूं कि इन बेहद महत्‍वपूर्ण ब्‍लड बैंक्‍स का छोटा सा ही सही, लेकिन हिस्‍सा बनूंगा।
 
रितिक ने अपने पोस्‍ट के अंत में एक नोट भी लिखा है। उन्‍होंने अपने फैंस से सवालिया लहजे में कहा है, 'क्‍या आपको पता है कि ब्‍लड डोनेट करना असल में डोनर के स्‍वास्‍थ के भी लाभदायक है?' रितिक के इस पोस्‍ट पर पिता राकेश रोशन ने कॉमेंट किया है। उन्‍होंने लिखा है कि उन्‍हें अपने बेटे पर गर्व है।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो रितिक रोशन जल्द ही फिल्म 'विक्रम वेधा' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह वेधा का किरदार निभाएंगे। वहीं फिल्म में सैफ अली खान विक्रम के किरदार में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
बाथरूम से आलिया भट्ट ने शेयर की हॉट तस्वीरें, बाथटब में लेटकर दिए पोज