1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Badhai Do first week box office collection
Written By
Last Updated: शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022 (15:59 IST)

बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार राव और भूमि पेडणेकर की बधाई दो ढेर, 7 दिन में किया 12.60 करोड़ का कलेक्शन

बधाई हो को खासी सफलता मिली थी, लेकिन बधाई दो बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई। राजकुमार राव और भूमि पेडणेकर की फिल्म 11 फरवरी को रिलीज हुई। तीसरी लहर के बाद कोई ऐसी फिल्म रिलीज हुई जिसके कलाकार जाने-पहचाने हैं, लेकिन फिल्म को दर्शक नहीं मिले। 
 
फिल्म ने शुक्रवार 1.65 करोड़ रुपये, शनिवार 2.72 करोड़ रुपये, रविवार 3.45 करोड़ रुपये, सोमवार 1.85 करोड़ रुपये, मंगलवार 1.12 करोड़ रुपये, बुधवार 1 करोड़ रुपये और गुरुवार को 81 लाख रुपये का कलेक्शन किया। पहले सात दिनों का कुल कलेक्शन रहा 12.60 करोड़ रुपये। 
 
भले ही 18 फरवरी को कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, लेकिन माना जा सकता है कि यह फिल्म अब दूसरे सप्ताह में खास प्रदर्शन नहीं करने वाली। 
 
कहा जा सकता है कि कोविड का भय नहीं होता तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर थोड़ा और बेहतर प्रदर्शन करती क्योंकि अभी भी कोविड का खौफ चारों ओर है। फिर दर्शक बड़े सितारे की फिल्म देखने में रूचि लेंगे। जब उनकी सिनेमाघर जाने की आदत हो जाएगी तो बधाई दो जैसी फिल्मों को भी सिनेमाघरों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। 
 
फिलहाल बधाई दो ने उम्मीद से बहुत कम प्रदर्शन किया है और सिनेमाघर वालों को अब गंगूबाई काठियावाड़ी का इंतजार है। शायद यह मूवी दर्शकों को खींच सके। 
 
 
ये भी पढ़ें
टाइगर 3 : सलमान खान और कैटरीना कैफ हुए घायल! तस्वीरें वायरल