मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hombale films movie bagheera first song rudhira dhara released
Last Modified: शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024 (14:53 IST)

होम्बले फिल्म्स की फिल्म बघीरा का पहला गाना रुधिरा धारा हुआ रिलीज

hombale films movie bagheera first song rudhira dhara released - hombale films movie bagheera first song rudhira dhara released
'केजीएफ चैप्टर 2' की जबरदस्त सफलता के बाद होम्बले फिल्म्स नई कन्नड़ एक्शन फिल्म 'बघीरा' लेकर आ रहे हैं। 'बघीरा' अपनी जबरदस्त कहानी से लेकर एक्शन तक से दर्शकों को अपनी तरफ खींचने वाली है। हाल ही में फिल्म का जबरदस्त टीजर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। 
 
अब मेकर्स ने 'बघीरा' का पहला गाना 'रुधिरा धारा' रिलीज कर दिया है। इस गाने का संगीत अजनीश लोकनाथ ने तैयार किया है, जबकि गाने को अनिरुद्ध शास्त्री ने अपनी आवाज से सजाया है। 
 
ट्रैक में एक्शन और थ्रिल के जबरदस्त नजर दिखाए गए हैं, और विजुअल्स भी बेहद खूबसूरत हैं। गाने में श्रीमुरली बेहद कमाल के लग रहे हैं और उन्हें देख सुपरहीरो की वाइब्स आ रही है।
 
गाने से पता चलता है कि बघीरा, होम्बले फिल्म्स की एक सुपरहीरो फिल्म होगी, जो इस एक्शन से भरपूर फिल्म के साथ एक नया जॉनर लेकर आएगी। केजीएफ और 'सलार पार्ट 1 - सीजफायर' के बाद यह होम्बले फिल्म्स का प्रशांत नील के साथ अगला प्रोजेक्ट है।
 
होम्बले फिल्म्स की फिल्म बघीरा डॉ. सूरी ने निर्देशित किया है, और प्रशांत नील ने इसे लिखा है। यह फिल्म 31 अक्टूबर को रिलीज होगी। इसके अलावा होम्बले फिल्म्स की आने वाली फिल्मों में 'कांतारा : चैप्टर 1' और 'सलार पार्ट 2 : शौर्यंगा पर्वम' शामिल है। 
 
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन का नाती होने पर अगस्त्य नंदा को विदेश में 2 साल तक मिला फ्री खाना, बिग बी ने सुनाया किस्सा