गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Happy Phir Bhag Jayegi, Box Office, Report
Written By

कैसा रहा हैप्पी फिर भाग जाएगी का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन?

हैप्पी फिर भाग जाएगी
हैप्पी भाग जाएगी जब रिलीज हुई थी तब उम्मीद नहीं थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन माउथ पब्लिसिटी के चलते फिल्म ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। अभय देओल और डायना पेंटी जैसे सितारे इस फिल्म में थे जिनकी स्टार वैल्यू काफी कम है, लेकिन कॉन्टेंट जोरदार होने के कारण फिल्म दर्शकों को पसंद आई। हालांकि फिल्म का बिजनेस मल्टीप्लेक्स और बड़े शहरों तक ही सीमित रहा। 
 
फिल्म के सीक्वल 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' से उम्मीद बहुत ज्यादा थी, लेकिन फिल्म की ओपनिंग दमदार नहीं रही। फिल्म ने पहले दिन 2.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जो कि अपेक्षा से कम रहा। संतोष सिर्फ इस बात का किया जा सकता है कि पहले भाग ने पहले दिन 2.32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और दूसरे भाग कलेक्शन थोड़ा ज्यादा है। 

 
जहां तक दर्शकों की प्रतिक्रियाओं का सवाल है तो यह मिश्रित है। एक बात सबकी जुबां पर है कि पहले पार्ट जैसा मजा दूसरे पार्ट में नहीं है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर टिके रहना है तो शनिवार और रविवार को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। 
ये भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस पर 'सत्यमेव जयते' का दसवां दिन, वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन 100 करोड़ पार