मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. haelyn shastri is happy to share screen space with akshay kumar in sooryavanshi
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 नवंबर 2021 (12:11 IST)

'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार के साथ छोटे से रोल में नजर आईं हैलिन शास्त्री, वीडियो शेयर कर बयां की फिलिंग्स

'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार के साथ छोटे से रोल में नजर आईं हैलिन शास्त्री, वीडियो शेयर कर बयां की फिलिंग्स - haelyn shastri is happy to share screen space with akshay kumar in sooryavanshi
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सूर्यवंशी' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कैटरीना कैफ नजर आ रही हैं। इसके अलावा अजय देवगन और रणवीर सिंह का कैमियो भी है।

 
इसके अलावा फिल्म में एक्ट्रेस हैलिन शास्त्री भी नजर आ रही हैं। इस फिल्म में उनका छोटा सा रोल है। हैलिन अलिफ लैला और विघ्नहर्ता गणेश जैसे टीवी शो का हिस्सा रह चुकी हैं। हैलिन शास्त्री ने एक वीडियो के जरिए फिल्म से जुड़े अपने एक्सपीरियंस शेयर किए हैं।
 
वीडियो में हैलिन कह रही हैं, मेरा रोल बहुत छोटा सा है, लेकिन आप लोग इतनी प्रशंसा कर रहे हैं। मुझे नहीं पता, मैं क्यों रो रही हूं। यह शायद खुशी में है। आप मेरी पूरी कहानी इंस्टाग्राम पर देख सकते हैं कि सूर्यवंशी मेरे लिए एक फिल्म नहीं, बल्कि जज़्बात है। 
 
हैलिन शास्त्री ने फिल्म में एंटी टेररिज्म स्क्वाड (ATS) की अफसर का रोल किया है। वह मालविका गुप्ता के किरदार में नजर आ रही हैं। हैलिन के फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कई सीन हैं। 
 
ये भी पढ़ें
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में जया बच्चन निभाएंगी यह किरदार!