रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan shared family photo goes viral
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 नवंबर 2021 (11:44 IST)

अमिताभ बच्चन ने शेयर की फैमिली फोटो, सोशल मीडिया पर वायरल

अमिताभ बच्चन ने शेयर की फैमिली फोटो, सोशल मीडिया पर वायरल - amitabh bachchan shared family photo goes viral
देशभर में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने परिवार के साथ दिवाली सेलिब्रेट की और फैंस को सोशल मीडिया के जरिए बधाई भी दी।

 
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपने घर 'जलसा' में परिवार संग दिवाली मनाई। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस को दिवाली विश भी किया था। वहीं अब अमिताभ ने एक परफेक्ट फैमिली फोटो फैंस के साथ शेयर की है। 
 
इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन के साथ उनकी पत्नी जया बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय, पौती आराध्या, नातिन नव्या नवेली नंदा, बेटी श्वेता बच्चन और नाती अगस्त्य नजर आ रहे हैं। सभी ट्रेडिशनल आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रहे हैं। 
 
इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ ने कैप्शन में लिखा, 'परिवार प्रार्थना करता है और एक साथ जश्न मनाता है। इस पावन अवसर पर शुभकामनाएं दीपावली मंगलमय हो।' 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो, अमिताभ बच्चन आखिरी बार इमरान हाशमी के साथ 'चेहरे' में नजर आए थे। वह जल्द ही ब्रह्मास्त्र, झुंड, मेडे, द इंटर्न और गुड बाय जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। 
 
ये भी पढ़ें
'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार के साथ छोटे से रोल में नजर आईं हैलिन शास्त्री, वीडियो शेयर कर बयां की फिलिंग्स