गूगल ने किया श्रीदेवी को याद, एक्ट्रेस की बर्थ एनिवर्सरी पर बनाया खास डूडल
sridevi google doodle: बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार कही जाने वाली श्रीदेवी की 13 अगस्त को 60वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर फैंस और सेलेब्स दिवंगत अदाकारा को याद कर रहे हैं। श्रीदेवी का जन्म 1963 में तमिलनाडु के एक छोटे से गांव मीनमपट्टी में हुआ था। श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी पर गूगल ने भी एक खास डूडल बनाकर एक्ट्रेस को अपना ट्रिब्यूट दिया है।
गूगल सर्चइंजन खोलते ही श्रीदेवी की याद में बना खास डूडल दिखाई देगा। गूगल ने फिल्म इंडस्ट्री में श्रीदेवी की यात्रा को इस खास डूडल के जरिए दिखाने की कोशिश की है। गूगल ने श्रीदेवी को डूडल समर्पित करते हुए लिखा, वह बचपन में ही फिल्मों से प्यार करने लगीं।
गूगल ने लिखा, मात्र चार साल की उम्र में वह तमिल फिल्म 'कंधन करूनई' में नजर आईठ। श्रीदेवी ने दक्षिण भारत की कई भाषाएं बोलनी सीखीं। यही वजह है कि उन्हें बॉलीवुड के अलावा, साउथ सिनेमा की कई भाषाओं में फिल्मों में काम करने का मौका मिला।
श्रीदेवी के इस खास डूडल को मुंबई की भूमिका मुखर्जी ने तैयार किया है। इस इलस्ट्रेशन के जरिए श्रीदेवी के जीवन के खास पहलू को दिखाने की कोशिश की गई है।
श्रीदेवी ने अपने करियर के चार दशकों के दौरान लगभग तीन सौ फिल्मों में काम किया था। अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों सहित कई अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में काम किया। श्रीदेवी पुरुष प्रधान फिल्म इंडस्ट्री में इकलौती फीमेल सुपरस्टार थीं। 24 फरवरी 2018 को परिवार की शादी में शामिल होने दुबई गई श्रीदेवी का अचानक निधन हो गया था।