गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Film Shershaah completes 2 years of release Sidharth Malhotra shares post
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 12 अगस्त 2023 (17:17 IST)

फिल्म 'शेरशाह' की रिलीज को 2 साल पूरे, सिद्धार्थ मल्होत्रा बोले- ये दिल मांगे मोर..

फिल्म 'शेरशाह' की रिलीज को 2 साल पूरे, सिद्धार्थ मल्होत्रा बोले- ये दिल मांगे मोर..  | Film Shershaah completes 2 years of release Sidharth Malhotra shares post
Shershaah completes 2 years of release: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म 'शेरशाह' की रिलीज को दो साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था। ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म के बाद सिद्धार्थ और कियारा हमेशा के लिए हम सफर बन गए।
 
फिल्म शेरशाह के प्रदर्शन के दो साल पूरे होने पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है। एक्टर ने लिखा, 12 अगस्त 2023, ‍जिंदगी एक कलाकार को बहुत कम ही बार ऐसा मौका देती है कि जब वो किसी ऐसे किरदार को जी सके जो अमर हो चुका है। आसमान में चमकते सूरज की तरह। 
 
उन्होंने लिखा, अब आप इसे इत्तेफाक समझे या मेरा खुशनसीब। मुझे भी ये खूबसूरत मौका 'शेरशाह' में मिला। कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार को जीना मुझे जिंदगी से और ज्यादा जोड़ गया। उनकी बारीकियां, उनकी बेबाकी और उनका देश प्रेम, उनका जुनून में उनके हर हिस्से में जुड़ता गया और इस लंबे सफर के बाद शेरशाह आपके सामने आई। 
 
सिद्धार्थ ने ‍लिखा, 2 साल पहले आज ही के दिन शेरशाह को आप सभी को आप सभी ने किसी अपने की तरह गले से लगाया था, और जब जब ये तारीख मेरे सामने आती है, तो दिस बस एक बात कहता है 'ये दिल मांगे मोर।'
 
बता दें कि फिल्म 'शेरशाह' कारगिल वॉर पर बेस्ड है। शेरशाह कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है। कैप्‍टन बत्रा के पराक्रम और साहस के बूते देश की जीत और निजी जिंदगी से जुड़ी घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की लव स्टोरी शुरू हुई थी। इसके बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
अंकिता लोखंडे पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्ट्रेस के पिता का हुआ निधन