मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. fan ask akshay kumar how is your daughter nitara actor reply this
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 मई 2020 (15:39 IST)

अक्षय कुमार से फैन ने पूछा नितारा का हालचाल, एक्टर बोले- सुबह ही उसने मुझे साइकिल रेस में हराया है

Akshay Kumar
लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक अक्षय कुमार भी इन दिनों घर पर बैठे हुए है। अक्षय अपने बच्चों और पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। इसके अलावा वे सोशल मीडिया पर भी एक्टिव बने हुए हैं।

 
अक्षय सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं। वहीं वो अपने फैंस के सवालों का जवाब भी दे रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया कि कैसे वे बेटी नितारा से साइकिल की रेस में हार गए। दरअसल, हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसपर फैन ने उनसे सवाल पूछते हुए लिखा कि सर, आप कैसे हैं और आपकी बेटी कैसी है?
 
अक्षय कुमार ने उन्हें रिप्लाई देते हुए लिखा कि मैं अच्छा हूं। घर पर सुरक्षित हूं, परिवार संग हूं। मेरी बेटी भी अच्छी है और मुझे जमीन पर रखती है। अभी सुबह ही उसने मुझे साइकिल रेस में हराया है।
 
बता दें कि कोरोना वायरस संकट में अक्षय कुमार दिल खोलकर मदद कर रहे हैं। उन्होंने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए दान दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने मुंबई पुलिस को सेंसर वाले GOQii के 1000 रिस्ट बैंड दिए हैं। इस बैंड के जरिए कोविड 19 के लक्षणों के बारे में पता लगाया जा सकता है।
 
अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे आने वाले समय में कई फिल्मों में नज़र आने वाले हैं। वो सुर्यवंशी, लक्ष्मी बम, बच्चन पांडे, पृथ्वीराज, अतरंगी रे जैसी फिल्मों में नज़र आएंगे। 
 
ये भी पढ़ें
सलमान खान को सताई अपने माता-पिता की चिंता, लॉकडाउन में फॉर्महाउस से पहुंचे मुंबई