सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Nawazuddin Siddiqui wife Aaliya accuses his family of mental and physical torture
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 मई 2020 (15:40 IST)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी ने ससुराल वालों पर लगाया मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी ने ससुराल वालों पर लगाया मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप - Nawazuddin Siddiqui wife Aaliya accuses his family of mental and physical torture
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं। नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने उन्हें तलाक और मेंटेनेंस का नोटिस भेजा है। वहीं, अब आलिया ने नवाजुद्दीन के परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

एक समाचार पोर्टल से बातचीत में आलिया ने बताया कि उनकी शादी में समस्या काफी पहले से ही शुरू हो गई थी। जब से उनकी नवाज से शादी हुई तभी से उन्होंने चाहा कि चीजें ठीक हो। उन्होंने मामले को सुलझाने की भी कोशिश की मगर स्थिति के हाथों से बाहर निकल जाने पर उन्हें सख्त फैसला लेना पड़ा।

ससुराल वालों पर शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाते हुए आलिया ने बताया कि नवाजुद्दीन के भाई उन्हें पीटते थे। हालांकि, उन्होंने ये जरूर माना कि नवाजुद्दीन ने उन्हें कभी नहीं मारा। आलिया ने कहा कि उन्हें शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के दौर से गुजरना पड़ा।

उन्होंने कहा कि नवाज की पहली पत्नी ने भी मारपीट के चलते ही उन्हें छोड़ दिया था। उनके परिवार के खिलाफ करीब 7 केस दर्ज हैं और चार तलाक हो चुके हैं। अब उनका तलाक मांगना पांचवां केस है।

गौरतलब है कि लॉकडाउन के बीच नवाजुद्दीन अपनी बीमार मां के साथ रहने के लिए उत्तर प्रेदश में अपने गांव बुढाना पहुंचे हैं। मुंबई से उत्तर प्रदेश तक का सफर करने के कारण नवाजुद्दीन को 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया गया है।