शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. drugs case rakul preet singh reaches ed office
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 सितम्बर 2021 (12:00 IST)

रकुल प्रीत सिंह पहुंचीं ईडी के दफ्तर, 4 साल पुराने ड्रग्स केस में होगी पूछताछ

रकुल प्रीत सिंह पहुंचीं ईडी के दफ्तर, 4 साल पुराने ड्रग्स केस में होगी पूछताछ - drugs case rakul preet singh reaches ed office
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह के निधन के बाद सामने आए ड्रग्स केस में ईडी ने कई बॉलीवुड सेलेब्स से पूछताछ की थी। वहीं इस मामले में कुछ सेलेब्स को जेल तक जाना पड़ा है। बीते दिनों टॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सेलेब्स एक ड्रग्स केस की चपेट में आ गए थे। 
 
ईडी ने साउथ इंडस्ट्री के करीब 10 सेलेब्स को तलब किया था इन्हें अलग-अलग दिन पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ड्रग्स तस्करी और सेवन का केस तेलंगाना आबकारी एवं निषेध विभाग द्वारा रजिस्टर किया गया था। इस केस में रकुल प्रीत सिंह, राणा दाग्गुबाती, रवि तेजा, चार्मी कौर और निर्देशक पुरी जगन्नाथ जैसे सेलेब्स के नाम शामिल है। 
 
खबरों के अनुसार टॉलीवुड और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह इस केस में प्रवर्तन निदेशालय की डायरेक्टर एजेंसी के अधिकारियों के सामने पेश होने पहुंच गई हैं। एक्ट्रेस हैदराबाद में ईडी कार्यालय पहुंची हैं।

रकुल प्रीत सिंह से पूछताछ की जा रही है। यह चार साल पुराना ड्रग्स केस का मामला है और सभी हस्तियों को ड्रग्स और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलब किया गया है। 
 
बताया जा रहा है कि जब यह मामला सामने आया था तब करीब आठ लोगों के खिलाफ चार्ज शीट दायर की गई थी, जिनमें ज्यादातर ड्रग्स की तस्करी करने वाले लोग शामिल थे। इनमें से ज्यादातर निचले स्तर के ड्रग्स तस्कर थे। जांच में इन नामी सेलिब्रिटीज के नाम सामने आए हैं।
 
ये भी पढ़ें
औलाद है तू मेरी...!!! : कसम से लोटपोट कर देगा ये जोक