रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. डॉक्टर जी का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा पहला वीकेंड
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 अक्टूबर 2022 (13:18 IST)

डॉक्टर जी का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा पहला वीकेंड?

Doctor G box office collection of first weekend starring Ayushmann Khurrana and Rakul Preet Singh | डॉक्टर जी का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा पहला वीकेंड
आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी' (Doctor G box office collection) सहित 10 हिंदी फिल्में शुक्रवार को रिलीज हुईं और इसमें सबसे ज्यादा कलेक्शन 'डॉक्टर जी' (Doctor G box office collection) के ही रहे। हालांकि फिल्म (Doctor G box office collection) के कलेक्शन बेहतरीन नहीं कहे जा सकते, लेकिन ठीक-ठाक कहे जा सकते हैं। 
 
डॉक्टर जी (Doctor G box office collection) ने पहले दिन 3.87 करोड़ रुपये के कलेक्शन से शुरुआत की। दूसरे दिन कलेक्शन 5.22 करोड़ रुपये तक जा पहुंचे। उम्मीद थी कि रविवार को डॉक्टर जी (Doctor G box office collection) और बेहतरीन प्रदर्शन करेगी, लेकिन रविवार को खास इजाफा नहीं हुआ और कलेक्शन 5.94 करोड़ रुपये रहे। 
 
डॉक्टर जी (Doctor G box office collection) के पहले वीकेंड का कलेक्शन 15.03 करोड़ रुपये रहा। सोमवार के कलेक्शन निर्धारित करेंगे की डॉक्टर जी (Doctor G box office collection) कहां तक पहुंच सकती है।
 
आयुष्मान खुराना, रकुल प्रीत सिंह और शेफाली शाह अभिनीत डॉक्टर जी (Doctor G box office collection) को सेंसर बोर्ड द्वारा 'ए' सर्टिफिकेट मिला है, इस वजह से भी डॉक्टर जी (Doctor G box office collection) के कलेक्शन थोड़े कम रहे। 
 
डॉक्टर जी एक ऐसे युवा डॉक्टर की कहानी है जिसे पीजी में उसका पसंदीदा विषय नहीं मिलता और स्त्री रोग डिपार्टमेंट में न चाहते हुए भी उसे दाखिला लेना पड़ता है। 
 
डॉक्टर जी (Doctor G box office collection) का निर्देशन अनुभूति कश्यप ने किया है।
ये भी पढ़ें
बेहद कीमती है 'कॉफी विद करण हैंपर', करण जौहर ने उठाया पर्दा