बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sasural simar ka actress vaishali takkar commits suicide in indore
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 16 अक्टूबर 2022 (17:24 IST)

वैशाली ठक्कर को परेशान कर रहा था एक्स बॉयफ्रेंड, सुसाइड नोट से हुआ खुलासा!

Vaishali Takkar
सीरियल 'ससुराल सिमर का' फेम एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने इंदौर में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।  एक्ट्रेस की मौत की खबर ने टीवी इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है। खबरों के अनुसार वैशाली के घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। 

 
खबरों के अनुसार इंदौर के एसीपी मोतिउर रहमान ने बताया कि सुसाइड नोट पढ़कर लग रहा है कि वैशाली को उनका एक पुराना बॉयफ्रेंड तंग कर रहा था। परेशान करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सुसाइट नोट में एक शख्स का नाम भी लिया गया है। 
 
वैशाली ठक्कर उज्जैन के महिदपुर की रहने वाली थीं और एक साल से इंदौर में रह रही थीं। वैशाली की पिछले साल डेंटल सर्जन डॉ. अभिनंदन से सगाई हुई थी। दोनों जून 2021 में ही शादी करने वाले थे। हालांकि एक्ट्रेस ने बाद में यह प्लान टाल दिया था। 
 
वैशाली ठक्कर ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'ससुराल सिमर का' में अंजलि का रोल प्ले किया था। वैशाली ये वादा रहा, ये है आशिकी, सुपर सिस्टर्स, लाल इश्क और विष या अमृत, मनमोहिनी 2​​​​​ जैसे टीवी शोज में भी काम कर चुकी थीं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
दूसरों के जीवन में जहर ना घोलें : दिवाली का चुटकुला