सलमान की हीरोइन का इतना छोटा रोल, फिर भी हो गईं तैयार
सलमान खान की फिल्म 'भारत' की तैयारी ज़ोरो-शोरो से चल रही है। पहले इसमें प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थीं लेकिन उनके जाने के बाद फिल्म में जल्दी ही कैटरीना कैफ को फाइनल कर फिल्म को शुरू किया गया। अली अब्बास ज़फर की इस फिल्म में एक और एक्ट्रेस जुड़ी हैं दिशा पाटनी।
दिशा पाटनी के बारे में खबर थी कि वे इसमें एक सर्कस आर्टिस्ट की भूमिका निभाने वाली हैं। साथ ही वे फिल्म में हेलन की तरह ही लुक रखेंगी और डांस करेंगी। इसके लिए हाल ही में उनका एक वायरल फोटो भी सामने आया था जिसे फैंस ने पसंद किया।
साथ ही यह भी कहा जा रहा था कि सलमान इस फिल्म में कैटरीना और दिशा दोनों के साथ रोमांस करते नज़र आएंगे। हालांकि इस बारे में निर्देशक अली अब्बास का कहना है कि यह फिल्म दर्शकों की सोच से कही आगे बढ़कर होगी। अली ने कहा कि फिल्म एक आदमी और एक देश की जर्नी को साथ में दर्शाती है। इसका कंटेंट ही सुपरस्टार है।
फिल्म 'भारत' में देश की कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं एक इंसान के जीवन के द्वारा दर्शाई जाएंगी। वही किरदार निभा रहे हैं सलमान खान। अली ने बताया कि कहानी 65 साल से अधिक है और फिल्म में हर किरदार महत्वपूर्ण है। वहीं दिशा को जब यह कहानी सुनाई गई तब उन्होंने अपने किरदार से ज़्यादा फिल्म में हिस्सा लेने को ज़्यादा महत्व दिया क्योंकि यह एक बहुत ही सुंदर कहानी है।
भारत फिल्म की खास बात यह है कि फिल्म से सिर्फ सलमान खान या कैटरीना कैफ की नहीं, दिशा पाटनी भी सुर्खियों में हैं। इनके अलावा फिल्म में सुनील ग्रोवर और तब्बू भी हैं। फिल्म भारत अगले साल ईद तक रिलीज़ हो जाएगी।