सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. akshay kumar look in 2.0
Written By

2.0 के पोस्टर में अक्षय कुमार का डार्क लुक कर देगा आपको हैरान

2.0 के पोस्टर में अक्षय कुमार का डार्क लुक कर देगा आपको हैरान - akshay kumar look in 2.0
खिलाड़ी अक्षय कुमार का 9 सितंबर को जन्मदिन था और पूरे बॉलीवुड के साथ-साथ देशभर के फैंस ने उन्हें बधाई दी। 51 वर्षीय अक्षय कुमार हालांकि अपने जन्मदिन पर भी काम कर रहे थे और इसी बीच उन्होंने अपने फैंस को एक खास सौगात दी। 
 
अक्षय कुमार ने अपने खास दिन पर फैंस को अपनी आने वाली और सबसे ज़्यादा इंतज़ार की जाने वाली फिल्म '2.0' से अपना लुक शेयर किया। खास बात यह है कि अक्षय की इस फिल्म का यह लुक साधारण नहीं है बल्कि बहुत जबर्दस्त है। साथ ही उन्होंने इसके पहले यह भी बताया था कि जल्द ही फिल्म का टीज़र भी लांच होने वाला है। 
 
अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म से अपना एक पोस्टर जारी करते हुए लिखा मेरे जन्मदिन पर फैंस के लिए खास ट्रीट.. मेरे सबसे पॉवरफुल और उस कैरेक्टर को आपके साथ शेयर कर रहा हूं जो अब तक सबसे ज़्यादा मेरे साथ रहा है.. मैं उन लोगों के लिए डार्क सुपरहीरो हूं जो अपनी आवाज़ नहीं उठाते.. इंसानों संभलकर। इस पोस्टर में उनका डार्क लुक दिखाई दे रहा है। 
 
अक्षय कुमार को इस हैवानी लुक में पहली बार देखा जाएगा। वहीं फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत भी लीड रोल में हैं। ऐसे में बॉलीवुड और साउथ दोनों ही इंडस्ट्री में इस फिल्म '2.0' का धमाका जबर्दस्त होने वाला है। फिल्म का टीजर 13 सितंबर को रिलीज होगा और वहीं फिल्म 29 नवम्बर को रिलीज़ होगी। फिल्म को एस शंकर ने निर्देशित किया है। वहीं धर्मा प्रोडक्शन इसके को- प्रोड्यूसर है। 
ये भी पढ़ें
सलमान की हीरोइन का इतना छोटा रोल, फिर भी हो गईं तैयार