शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. disha patani happy with the response to ek villain returns
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 जुलाई 2022 (16:30 IST)

'एक विलेन रिटर्न्स' को मिल रहे रिस्पॉन्स से दिशा पाटनी खुश, बोलीं- युवा इसका आनंद ले रहे...

'एक विलेन रिटर्न्स' को मिल रहे रिस्पॉन्स से दिशा पाटनी खुश, बोलीं- युवा इसका आनंद ले रहे... | disha patani happy with the response to ek villain returns
जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया की फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के समय से ही हर कोई दिशा पाटनी के अलग अवतार के बारे में बात कर रहा था। अब फिल्म ने सिनेमाघरों में धूम मचा दी है और अभिनेत्री ने वास्तव में रसिका के किरदार में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया हैं।

 
फिल्म रिलीज होते ही न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बल्कि दर्शकों के दिलों में भी धमाल मचाने लगी है। दिशा पाटनी को जहां नेगेटिव किरदार के लिए दर्शकों का अपार प्यार मिल रहा है, वहीं अभिनेत्री फिल्म को मिल रहे प्यार से अभिभूत हैं। दर्शकों से मिल रहे इस प्यार की खुशी को साझा करते हुए दिशा ने कहा, प्रतिक्रिया बहुत वास्तविक रही है। मैं सभी दर्शकों के लिए रसिका को प्यार करने के लिए बहुत आभारी हूं। 
 
उन्होंने कहा, सिनेमाघरों में वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है, खासकर युवा इसका आनंद ले रहे हैं। मैं कुछ समय से आपके मैसेज्स को पढ़ रही हूं और उन्हें पढ़कर मेरे चेहरे पर एक व्यापक मुस्कान के अलावा और कुछ नहीं है। यह एक असीम संतुष्टि की भावना है और मुझे आशा है कि आप हम पर अपना प्यार बरसाना जारी रखेंगे।
 
इसके अलावा, हाल में दिशा को मीडिया को मिठाई (लड्डू) बांटते हुए देखा गया था और उनके चेहरे की चमक बयां कर रही थी कि फिल्म की रिलीज से वो कितनी कंटेंट हैं। दिशा की सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है और उम्मीद है कि 'एक विलेन रिटर्न्स' भी उन्हें और सफलता दिलाएगी।
 
ऐसे में 'एक विलेन रिटर्न्स' सिनेमाघरों में अपना जलवा दिखा रही है। इसके अलावा दिशा नेक्स्ट अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ प्रोजेक्ट के और करण जौहर की 'योद्धा' में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​के साथ दिखाई देंगी।
 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार के साथ फिर नजर आएंगी परिणीति चोपड़ा, 'कैप्सूल गिल' में निभाएंगी यह किरदार