सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Dharmendra and Hema Malini in Bidi Advertisement
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 जनवरी 2022 (15:35 IST)

बीड़ी के विज्ञापन में धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी का फोटो देख गरम धरम ने दिया जवाब

बीड़ी के विज्ञापन में धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी का फोटो देख गरम धरम ने दिया जवाब - Dharmendra and Hema Malini in Bidi Advertisement
बॉलीवुड के ही मैन धर्मेन्द्र सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। पुराने फोटो और वीडियो पोस्ट करने के साथ-साथ वे कई बार यूजर्स को जवाब भी देते हैं। 

प्रशांत साहू नामक व्यक्ति ने हाल ही में एक ट्वीट किया जिसमें दो फोटो पोस्ट किए। एक फोटो में बीड़ी के साथ धर्मेन्द्र का और दूसरे में बीड़ी के साथ हेमा मालिनी का फोटो हैं। ये इस तरह से बनाए गए हैं मानो ये दोनों सुपरस्टार बीड़ी का प्रचार कर रहे हैं। 

प्रशांत साहू भी धोखा खा गए। फोटो पोस्ट करने के साथ लिखा- जब बीड़ी का विज्ञापन सुपरस्टार करते थे। 
 
यह बात धर्मेन्द्र तक भी पहुंच गई। धर्मेन्द्र ने जवाब दिया कि तब बिना पूचे कोई भी कुछ भी छाप देता था। भला हो इन मौका परस्तों का। प्रशांत जी आप भी खुश रहें। 

ये फोटो बहुत पुराने हैं। तब अक्सर फिल्म स्टार्स के फोटो उपयोग में लिए जाते थे और इनको पता भी नहीं चलता था। 
ये भी पढ़ें
'होशियार' पत्नी का चुटकुला हंसा देगा आपको : नीली शर्ट जल गई