बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. deepika padukone is excited to get married
Written By
Last Modified: मुंबई , रविवार, 28 अक्टूबर 2018 (11:14 IST)

शादी के लिए रोमांचित हैं दीपिका पादुकोण

Deepika Padukone
मुंबई। बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण अपनी शादी के लिए बेहद रोमांचित हैं। दीपिका बहुत जल्द रणवीर सिंह के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है। 
 
दीपिका ने बताया कि मैं अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। ठीक उसी तरह जिस तरह कोई नई फिल्म साइन करने से पहले होती हूं। दूसरी लड़कियों की तरह मैंने भी हमेशा अपनी शादी के बारे में सोचा था।
 
दीपिका ने कहा कि मैं सोचती थी कि जब भी शादी होगी काफी एक्साइटिंग माहौल होगा और होना भी चाहिए। मुझे समझ नहीं आता कि जिंदगी (शादी के बाद) क्यों बदलनी चाहिए। 
 
दीपिका ने बताया कि मैंने अपने मम्मी पापा को अपने रिश्ते को बखूबी निभाते देखा है। मैं भी अपनी शादीशुदा जिंदगी को ऐसे ही देखती हूं। उन्होंने जिस तरह अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल जिंदगी को संभाला है वह मेरे लिए एक बेंचमार्क है। मैंने जिंदगी की सीख अपने परिवार से ली है और इसी तरह आगे अपनी शादीशुदा जिंदगी को संभालना और बेहतर बनाना चाहती हूँ। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड के सितारों ने ऐसे सेलिब्रेट किया करवा चौथ