गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Deepika Padukone has been paid a huge amount for film Project K
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 मार्च 2023 (12:31 IST)

500 करोड़ के बजट में बनने वाली प्रभास की फिल्म 'प्रोजेक्ट के' के लिए दीपिका पादुकोण ले रही हैं इतनी फीस

500 करोड़ के बजट में बनने वाली प्रभास की फिल्म 'प्रोजेक्ट के' के लिए दीपिका पादुकोण ले रही हैं इतनी फीस | Deepika Padukone has been paid a huge amount for  film Project K
भारतीय फिल्मों में हीरो के मुकाबले हीरोइनों को फीस बहुत कम मिलती हैं, फिर भी कुछ हीरोइनें ऐसी हैं जिन्होंने अब अपनी फीस बढ़ा दी है और इनमें दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल है। दीपिका भले ही कम फिल्में करती हों, लेकिन अपनी शर्तों पर काम करती हैं। फीस और रोल मन मुताबिक चुनती हैं। 'पठान' की कामयाबी के बाद उनकी लोकप्रियता नई ऊंचाइयों को छू रही है। 
दीपिका इस समय 'प्रोजेक्ट के' नामक मूवी कर रही हैं जिसमें उनके साथ प्रभास और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स हैं। फिल्म की शूटिंग तेजी से चल रही है। यह एक पैन इंडिया मूवी है और भव्य पैमाने पर बनाई जा रही है। जहां तक बजट का सवाल है तो यह 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसे नाग अश्विन निर्देशित कर रहे हैं। 
बताया जा रहा है कि दीपिका को इस फिल्म के लिए मेकर्स 10 करोड़ रुपये फीस दे रहे हैं। वैसे सूत्रों का कहना है कि पठान की कामयाबी के बाद दीपिका की फीस बढ़ा कर 15 करोड़ रुपये तक कर दी गई है। इतनी फीस तो बॉलीवुड के कुछ हीरो को भी नहीं मिलती। निश्चित रूप से आमिर-शाहरुख या अक्षय की फीस से तुलना की जाए तो दीपिका की फीस बहुत कम है, लेकिन हीरोइनों को आमतौर पर 2 से 5 करोड़ रुपये की फीस ही मिलती है। ऐसे में दीपिका को इतनी फीस मिलना भी बड़ी बात है। 
'प्रोजेक्ट के' साइ-फाइ मूवी है और इसमें भविष्य की कहानी है जिसके लिए फिल्म में वीएफएक्स का बहुत ज्यादा काम है। फिल्म के लिए कुछ स्पेशल व्हीकल्स भी डिजाइन किए गए हैं। 70 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म को 12 जनवरी 2024 को रिलीज किया जाएगा। इसे हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और अंग्रेजी भाषा में प्रदर्शित किया जाएगा। 
ये भी पढ़ें
सेल्फी का बॉक्स ऑफिस पर गेम ओवर, कलेक्शन इतना कम कि रह जाएंगे दंग