• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. manoj bajpayee and sharmila tagore gulmohar film song hori mein trand on youtube
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 6 मार्च 2023 (16:57 IST)

शर्मिला टैगोर ने मनोज बाजपेयी के साथ खेली जबरदस्त होली, 'गुलमोहर' के गाने 'होरी में' ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

शर्मिला टैगोर ने मनोज बाजपेयी के साथ खेली जबरदस्त होली, 'गुलमोहर' के गाने 'होरी में' ने तोड़े सारे रिकॉर्ड | manoj bajpayee and sharmila tagore gulmohar film song hori mein trand on youtube
पूरा देश होली के रंग में रंगने के लिए तैयार है और इसके साथ ही मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर की बत्रा फैमिली अपने प्यार और गुलाल से अपने चाहनेवालों के लिए फाल्गुन की सौगात लेकर आए हैं। फ़िल्म 'गुलमोहर' का गाना 'होरी में' अपने रिलीज के साथ ही जबरदस्त रिस्पॉन्स प्राप्त कर रहा है। यू ट्यूब पर इस गाने को मिलियन में व्यूज मिले हैं। गाने में बत्रा परिवार होली के रंग में सराबोर नजर आ रहा है। 

 
'होरी में' गाने को बड़े ही मेलोडियस तरीके से बनाया गया है। जिसमें पूरे परिवार को एक साथ होली खेलते हुए देखा जा सकता है। सभी एक दूसरे को प्यार और खुशी से गुलाल लगाते नजर आ रहे हैं।
 
फिल्म के डायरेक्टर राहुल चितेला ने कहा, मैं हमारे होली गीत को लेकर बेहद उत्साहित था। जब सिद्धार्थ खोसला, कविता सेठ, शैली और मैंने गाना को पूरा किया, तो मुझे पता था कि यह बेहद मजेदार होनेवाला है। यह सेट पर हम सभी के लिए जश्न का दिन था। कॉस्ट्यूम से लेकर नाच गान और होली का धमाकेदार गाना सबकुछ बेहद ही रोमांचक था।
 
उन्होंने कहा, जब शर्मिला जी और मनोज जी ने गाना सुना, तो उन्हें पता था कि सेट पर यह एक मजेदार दिन होने वाला है। मेरे कोरियोग्राफर, विजय गांगुली और मैं चाहते थे कि पूरा गाना बेहद ही कैजुअल और स्पष्ट तरीके से हो। इसलिए हम पूरी कोशिश कर रहे थे कि अभिनेताओं को बेहद कैजुअल रहने दिया जाए और शायद इसीलिए यह गाना इतना स्पष्ट और वास्तविक है।
 
राहुल चितेला  ने कहा, हमारा विचार था कि अरुण को मनमौजी होकर डांस करने दिया जाए (कुछ ऐसा जो वह फिल्म की शुरुआत में करने में झिझकता है)। और अंत में, कुसुम भी उस मिलियन डॉलर स्वैग के साथ परिवार में शामिल हो जाती है जो शर्मिला जी लाती हैं। मैंने अपनी पूरी टीम से कहा - हमारे साथ शर्मिला टैगोर डांस कर रही हैं, हमें इस पल को ऑन और ऑफ स्क्रीन सेलिब्रेट करना चाहिए।
 
उन्होंने कहा, शर्मिला जी को गाने पर डांस करते देखना एक ऐसा भावुक क्षण था। यह एक ऐसी याद है, जिसे मैं जीवन भर संजोकर रखूंगा। पूरे क्रू की आंखों में आंसू थे और फिर भी वे मुस्कुरा रहे थे। इस फिल्म को बनाते-बनाते सब लोग एक परिवार बन गए थे।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन इस साल भी होस्ट करेंगे होली पार्टी 'अनवी की रास लीला'