मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Dalljiet Kaur deletes photo with husband Nikhil Patel actress team breaks silence on her divorce rumours
Last Modified: शनिवार, 10 फ़रवरी 2024 (11:41 IST)

दलजीत कौर की दूसरी शादी में भी आई दरार, सोशल मीडिया पर डिलीट किए पति के फोटो

दलजीत कौर की पहली शादी अभिनेता शालीन भनोट से साल 2009 में हुई थी

Dalljiet Kaur deletes photo with husband Nikhil Patel actress team breaks silence on her divorce rumours - Dalljiet Kaur deletes photo with husband Nikhil Patel actress team breaks silence on her divorce rumours
Dalljiet Kaur: 'बिग बॉस 16' फेम शालीन भनोट की पूर्व पत्नी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने 18 मार्च 2023 को बिजनेसमैन निखिल पटेल संग दूसरी शादी रचाई थी। शादी के बदा दलजीत कौर अपने पति निखिल और बच्चे के साथ केन्या शिफ्ट हो गई थीं। हालांकि बीते दिनों दलजीत अपने बच्चे संग वापस मुंबई लौट आईं।
 
अब खबर आ रही हैं कि शादी के 11 महीने बाद ही दलजीत अपने पति से तलाक लेने जा रही है। दोनों की पहली एनिवर्सरी आने से पहले ही दरार आ चुकी है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट से निखिल संग की अपनी सारी तस्वीरें डिलीट कर दी है। इतना ही नहीं उन्होंने शादी के बाद अपने पति का सरनेम लगाया था उसे भी हटा दिया है।
 
पिंकविला की खबर के अनुसार दलजीत की प्रवक्ता की ओर से स्टेंटमेंट जारी किया गया है। उन्होंने कहा, मैं बताना चाहता हूं कि दलजीत पिता और मां की सर्जरी के चले भारत में हैं, इस वक्त उन्हें उनकी जरुरत है। मैं ये भी स्पष्ट करना चाहता हूं कि जलजीत इस वक्त किसी मुद्दे पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती हैं।
 
उन्होंने कहा, इससे उनके बच्चों पर असर पड़ेगा। कृपया बच्चों की निजता का सम्मान करें और इसे ही उनका बयान समझें।
 
बता दें कि दलजीत कौर की पहली शादी अभिनेता शालीन भनोट से साल 2009 में हुई थी। शादी के 6 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया था। दलजीत और शालीन का एक बेटा जेडन है। 
 
ये भी पढ़ें
मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत अचानक हुई खराब, सीने में दर्द उठने के बाद अस्पताल में कराया भर्ती