मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Daisy Shah, Hate Story, Jai Ho, Bold Scene
Written By

डेज़ी शाह की बोल्ड सीन से तौबा

डेज़ी शाह की बोल्ड सीन से तौबा - Daisy Shah, Hate Story, Jai Ho, Bold Scene
'जय हो' की एक्ट्रेस डेज़ी शाह ने फिल्म 'हेट स्टोरी 3' में अपनी अलग छवि दिखाकर सबको चौंका दिया था। उनके हॉट और बोल्ड अवतार फैंस को पसंद आया, लेकिन अब डेज़ी ने फिल्मों में इंटीमेट और बोल्ड सीन करने से मना कर दिया है।
 
'हेट स्टोरी 3' के बाद उनके पास ज्यादातर बोल्ड फिल्मों के ही ऑफर आए, लेकिन अब डेज़ी ने ये फैसला ले लिया कि वह कभी भी फिल्मों में बोल्ड सीन नहीं करेंगी। डेज़ी ने बताया कि फिल्म 'जय हो' के बाद लोग यही समझते थे कि मैं एक साधारण लड़की के ही किरदार निभा सकती हूं, इसलिए मैं 'हेट स्टोरी' करके अपनी यह छवि को तोड़ना चाहती थी। 
 
एक्ट्रेस डेज़ी शाह एक्टिंग में आने से पहले कॉरियोग्राफर गणेश आचार्य को असिस्ट कर चुकी हैं और बेहद अच्छी डांसर हैं। 
ये भी पढ़ें
कपिल शर्मा ने कहा घर आने के लिए किसी की इजाज़त की ज़रुरत नहीं