गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Coronavirus: Katrina Kaif learns playing guitar in self quarantine time, video viral
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 मार्च 2020 (15:34 IST)

Self-Quarantine के बीच गिटार बजाना सीख रही हैं कैटरीना कैफ, वीडियो वायरल

Self-Quarantine के बीच गिटार बजाना सीख रही हैं कैटरीना कैफ, वीडियो वायरल - Coronavirus: Katrina Kaif learns playing guitar in self quarantine time, video viral
(Photo : Screenshot of video)
कोरोना वायरस के बचने के लिए कई बॉलीवुड सेलेब्स ने खुद को घर में बंद कर लिया है। लेकिन घर में बोर होने से बचने के लिए स्टार्स किसी न किसी काम में खुद को बिजी रख रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का एक वीडियो वायरल हुआ था,‍ जिसमें वे अपने घर की छत पर कसरत करती हुई नजर आईं। अब उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे गिटार बजाती और गाती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है और फैन्स जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं।

कैटरीना कैफ ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा- ‘कार्य प्रगति पर है। साउंड भी कुछ दिनों में आ रहा है...उम्मीद तो यही है...अंकुर तिवारी का सिर नहीं झुकने दूंगी।’



कई अन्य बॉलीवुड एक्टर्स के वीडियो और तस्वीरें भी सामने आ रही हैं, जिसमें वे बता रहे हैं कि वे अब अपने खाली समय में क्या रहे हैं। सलमान खान ने बिना ब्रश की मदद से एक खूबसूरत पेंटिंग बनाते हुए एक वीडियो शेयर किया है।



वहीं, अंग्रेजी मीडियम की एक्ट्रेस राधिका मदान ने पियानो बजाते हुए वीडियो शेयर किया है।



अब कैटरीना कैफ की वर्कफ्रंट की बात करें, तो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सूर्यवंशी’ 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना वायरस के कारण फिलहाल फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है। कहा जा रहा है कि फिल्म अब ईद पर रिलीज हो सकती है। ‘सूर्यवंशी’ को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ अक्षय कुमार नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
श्रद्धा कपूर को सलमान खान की हीरोइन बनने का मिला था मौका, एक्ट्रेस ने इस वजह से ठुकराया ऑफर