मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Chitrangada Singh, Dance India Dance Lil Champs, TV
Written By

तलाक लिया, फिल्में की, असफल रहीं, अब टीवी का सहारा

तलाक लिया, फिल्में की, असफल रहीं, अब टीवी का सहारा - Chitrangada Singh, Dance India Dance Lil Champs, TV
पिछला साल चित्रांगदा सिंह के लिए खास नहीं रहा है। उन्होंने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म शुरू की लेकिन बीच में ही बाहर हो गईं। इसके बाद वे किसी फिल्म में नज़र नहीं आईं। अब नए सिरे से वे तैयारी कर रही हैं। खबर है कि उनकी प्लानिंग छोटे परदे पर आने की है। 


 
चित्रांगदा सिंह जल्द ही एक रियलिटी शो में नज़र आएंगी। कंटेस्टेंट के रूप में नहीं बल्कि वे जज पैनल में होंगी। वे डांस इंडिया डांस लिटिल चैम्प्स के चौथे सीजन में जज बनेंगी। इस शो में देशभर के डांस में टैलेंटेड बच्चे भाग लेंगे। यह चित्रांगदा का डेब्यू टीवी शो होगा। शो की शूटिंग 18 फरवरी से शुरू होगी। 
 
चित्रांगदा सिंह ने हाल ही में साहेब, बीवी और गैंगस्टर की शूटिंग पूरी की है। इसे तिग्मांशु धुलिया निर्देशित कर रहे हैं। इसके अलावा वे सैफ अली खान के साथ फिल्म बाज़ार में भी नज़र आएंगी। दोनों फिल्मों में उनके रोल पूरी तरह से अलग हैं। इसमें उनके साथ रोहन मेहरा और राधिका आप्टटे भी होंगे। चित्रांगदा फिल्म 'सूरमा' को प्रोड्युस भी कर रही हैं। 
 
कहा जाता है कि फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए चित्रांगदा ने तलाक भी लिया, लेकिन वे दौड़ में पिछड़ गईं। अब टीवी के सहारे खुद को चमकाना चाहती हैं।