रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Chef, Box Office, Saif Ali Khan, Bollywood
Written By

कैसी है बॉक्स ऑफिस पर सैफ की 'शेफ' की शुरुआत?

कैसी है बॉक्स ऑफिस पर सैफ की 'शेफ' की शुरुआत? - Chef, Box Office, Saif Ali Khan, Bollywood
सैफ अली खान की फिल्म 'शेफ' 6 अक्टोबर को रिलीज हुई है, इस बात का कई लोगों को पता भी नहीं होगा क्योंकि फिल्म का प्रचार ही ठीक से नहीं किया गया। दूसरी तरफ सैफ की ‍पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर इतनी बुरी तरह असफल रही हैं कि दर्शकों को उनकी फिल्म में रूचि ही नहीं है। बावजूद इसके यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी बुरी शुरुआत करेगी, किसी ने सोचा भी नहीं था। 
 
'शेफ' को भारत में 1570 स्क्रीन्स और विदेश में 327 स्क्रीन्स में रिलीज किया गया है। शायद ये कुछ ज्यादा ही हो गए हैं क्यों‍कि सुबह के शो में फिल्म का हाल बेहाल था। कई मल्टीप्लेक्सेस से दर्शकों के अभाव में शो रद्द होने की खबर आई हैं। जहां शो चले वहां उंगलियों पर गिनने लायक दर्शक मौजूद थे। इससे लग रहा है कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर टिके रहना बेहद मुश्किल है। 
 
फिल्म को जुड़वा 2 से भी मुकाबला करना पड़ रहा है जो कि बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। जुड़वा 2 ने पहले सप्ताह में 98.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और दूसरे सप्ताह में भी यह फिल्म शानदार व्यवसाय करेगी। 
 
कुल मिलाकर सैफ की 'शेफ' बॉक्स ऑफिस पर 'सेफ' नहीं लग रही है। 
ये भी पढ़ें
रितिक रोशन को सोशल मीडिया पर मिला भरपूर समर्थन