बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hrithik Roshan creates a social media storm with his statement
Written By

रितिक रोशन को सोशल मीडिया पर मिला भरपूर समर्थन

रितिक रोशन
रितिक रोशन और कंगना रनौट के विवाद में कंगना बोले जा रही थीं और रितिक ने चुप्पी साध रखी थी। दरअसल रितिक इस मसले पर बोलकर मामले को और हवा नहीं देना चाहते थे, लेकिन जब पानी सिर के ऊपर आ गया तो उन्होंने चार वर्षों से चल रहे इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी। फेसबुक पर उन्होंने दिल का हाल अत्यंत शालीन तरीके से लिखा और इसे ट्वीट भी किया। 
 
रितिक के स्टेटमेंट को पढ़ कर उनके फैंस बेहद खुश हुए और सोशल मीडिया पर उन्हें भरपूस समर्थन मिला। मुंबई ट्रेंडिंग पर 23 हजार ट्वीट्स के साथ 'ट्रूथ स्टैंड्स विद रितिक' टॉप में ट्रेंड कर रहा था जो यह दर्शाता है कि इस मसले पर ज्यादातर लोग रितिक रोशन के साथ हैं। ट्विटर पर इस बात का सबूत भी मिला।  


 
रितिक के टवीट्स पर लोगों ने कमेंट्स भी किए और लगभग सभी ने रितिक की बात की सराहना करते हुए कहा कि वे रितिक के साथ खड़े हैं। 
 
ये भी पढ़ें
आखिर कौन है आमिर खान का 'सीक्रेट सुपरस्टार'?