• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Brothers, Box Office, Akshay Kumar, Mirch Masala
Written By

बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन मुश्किल में 'ब्रदर्स'

बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन मुश्किल में 'ब्रदर्स' - Brothers, Box Office, Akshay Kumar, Mirch Masala
बात तो तभी समझ आ गई थी जब 15 अगस्त के दिन 21.43 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने के बाद 16 अगस्त को रविवार होने के बावजूद ब्रदर्स के कलेक्शन 15.45 करोड़ रुपये पर आ गए थे। सोमवार से स्थिति और स्पष्ट हो गई। ब्रदर्स के कलेक्शन में लगभग 60  प्रतिशत गिरावट हुई और कलेक्शन धड़ाम से नीचे गिर कर 6.23 करोड़ रुपये पर आ गए। 
फिल्म ने पहले दिन 15.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। चार दिन में फिल्म ने 58.31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इससे फिल्म की उम्मीद को करारा झटका लगा है और पहले सप्ताह का कलेक्शन 70 करोड़ रुपये के आसपास सिमट जाएगा। फिल्म की सौ करोड़ क्लब में शामिल होने की उम्मीद भी धुंधली हो गई है। 
 
ये भी पढ़ें
व्हाट्‍स एप कॉर्नर : अनोखा मेल आईडी