रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bollywood stopped shooting for sridevi
Written By

श्रीदेवी की याद में किसी ने छोड़ी शूटिंग तो किसी ने कैंसल की पार्टी... कंगना हो गईं बीमार

श्रीदेवी की याद में किसी ने छोड़ी शूटिंग तो किसी ने कैंसल की पार्टी... कंगना हो गईं बीमार - bollywood stopped shooting for sridevi
श्रीदेवी की अचानक मौत ने पूरे बॉलीवुड को हिला दिया है। एक तरफ जहां कोई इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहा, वहीं कई सेलीब्रिटीज़ ने इनकी याद में गमगीन होकर अपने सारे काम छोड़ दिए हैं। कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपनी फिल्म की शूटिंग रोक दी या पार्टी कैंसल कर दी। 
 
कई लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। बोनी कपूर बच्चों की तरह रो रहे हैं। राखी सावंत ने भी रोते हुए अपनी वीडियो पोस्ट की। कई एक्टर्स ने ट्विट कर बताया कि उनके आंसू नहीं थम रहे। निधन की खबर मिलते ही सभी उनके घर सांत्वना देने पहुंचें। 
 
अनिल कपूर और श्रीदेवी के सौतेले बेटे अर्जुन कपूर अपनी फिल्म की शूटिंग छोड़ फौरन मुंबई पहुंचे। सोनम कपूर ने भी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग रोकी। खबर है कि अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर ने भी अपनी फिल्म '102 नॉट आउट' के गाने की शूटिंग रोक दी। 
 
शबाना आज़मी और जावेद अख्तर ने अपनी होली की बड़ी पार्टी कैंसल कर दी। करण जौहर ने अपने सारे प्रोज़ेक्ट्स रोक रखे हैं। वे श्रीदेवी के बहुत बड़े फैन थे। हंसल मेहता उन्हें अपनी एक फिल्म ट्रिब्युट करेंगे। खबर यह भी है कि एक्ट्रेस कंगना रनौट ने भी बीकानेर में फिल्म 'मणिकर्णिका' की शूटिंग रोक दी है। हालांकि वे मुंबई नहीं जा पाएंगी। कहा जा रहा है कि श्रीदेवी के निधन की खबर सुन कंगना को बहुत सदमा पहुंचा है और वे बीमार पड़ गई हैं। 

 
श्रीदेवी के दुनिया छोड़ कर चले जाने की खबर से ऐसा कोई नहीं जिसकी आंखों में आंसू नहीं आए हों। असमय मौत से यह उदासी और बढ़ गई है। उनके फैंस भी उनके निधन के बाद हर वक़्त की खबर जानना चाहते हैं। 
ये भी पढ़ें
श्रीदेवी के निधन पर राखी सावंत का रो-रो कर बुरा हाल