फिल्म का काम रुका, माधवन की हुई शोल्डर सर्जरी
अभी खबर आई थी कि फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' एक्टर्स आर माधवन और सैफ अली खान इस फिल्म के बाद दोबारा एक फिल्म में साथ नज़र आने वाले हैं। यह एक हिस्टॉरिकल फिल्म होगी और इसके लिए दोनों एक्टर्स तलवारबाज़ी और घुड़सवारी भी सीख रहे हैं। हालांकि माधवन ने अपनी इस प्रैक्टिस से ब्रेक लिया हुआ है।
दरअसल माधवन की हाल ही में कंधे की सर्जरी हुई। इसका कारण तो पता नहीं चल पाया है। लेकिन माधवन ने अस्पताल में लेटे हुए अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा है कंधे की सर्जरी हो गई है.. फाइटर ट्रैक पर वापस आ गया है.. दायां हाथ महसूस ही नहीं हो रहा है।
लगता है माधवन थोड़े दिन आराम करने के बाद ही अपना काम शुरू करेंगे। इसके पहले वे थ्रिलर वेब-सीरिज़ 'ब्रीथ' में नज़र आए थे। अब हिस्टोरिकल फिल्म की तैयारी में लगे हैं और खबर है कि वे सुशांत सिंह राजपूत और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म 'चंदा मामा दूर के' में नजर आएंगे।