सोनू के टीटू की स्वीटी का बॉक्स ऑफिस पर धमाल सोमवार भी जारी
बॉक्स ऑफिस पर सोमवार को आमतौर पर कलेक्शन में बड़ी गिरावट देखने को मिलती है, लेकिन सोनू के टीटू की स्वीटी में मामूली गिरावट ही देखने को मिली है। फिल्म ने मंडे टेस्ट शानदार तरीके से पास किया है जिससे उम्मीद जगी है कि फिल्म का लाइफ टाइम टाइम कलेक्शन 60 करोड़ तक जा सकता है।
फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 6.42 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। चौथे दिन यानी सोमवार को कलेक्शन रहा 5.17 करोड़ रुपये। चौथे दिन और पहले दिन में सवा करोड़ का मामूली ही अंतर रहा जो दर्शाता है कि फिल्म को दर्शक पसंद कर रहे हैं।
फिल्म ने शनिवार 9.34 करोड़ रुपये और रविवार को 10.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। चार दिनों में यह फिल्म अब तक 31.74 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।
उम्मीद है कि पहले सप्ताह का कलेक्शन 44 करोड़ रुपये के आसपास रहेगा। फिल्म को अब हिट कहा जा सकता है।