गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bigg Boss 18 promo Farah Khan will host Weekend Ka Vaar
Last Modified: शनिवार, 7 दिसंबर 2024 (13:24 IST)

Bigg Boss 18 : इस हफ्ते वीकेंड का वार होस्ट करेंगी फराह खान, घरवालों की लगेगी क्लास

Bigg Boss 18 promo Farah Khan will host Weekend Ka Vaar - Bigg Boss 18 promo Farah Khan will host Weekend Ka Vaar
'बिग बॉस 18' में इस हफ्ते वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है। इस हफ्ते सलमान खान की जगह फराह खान वीकेंड का वार होस्ट करते नजर आने वाली हैं। वह कई के कई कंटेस्टेंट की क्लास लगाने वाली हैं। हाल ही में मेकर्स ने बिग बॉस का प्रोमो शेयर किया है। 
 
शो में रजत दलाल के कई कंटेस्टेंट से झगड़ा हो रहा है। उनकी दिग्विजय राठी और करणवीर मेहरा के साथ भी गंदी लड़ाई हो चुकी है। हाल ही रजत और अविनाश मिश्रा के साथ हाथापाई भी हुई। इसी को लेकर फराह ने रजत को जमकर फटाकर लगाई।
फराह, रजत से कहती हैं, 'रजत, तेरे को बिग बॉस ने जिम्मेदारी नहीं दी है सारी लड़कियों की रक्षा करने की।' इसके बाद रजत अपने बचाव में कहते हैं, 'अगर रक्षावाली है तो मेरे घरवालों ने मुझे एक चीज सिखाई है।' इसपर फराह बोलती हैं, 'तो क्या इन लोगों के घरवालों ने इन्हें नहीं सिखाया?'
 
फराह खान लड़कियों से पूछती हैं, 'और किसे खुद को डिफेंड करने में बाकी लोगों की मदद चाहिए?' इसके बाद फराह ने 'बिग बॉस 18' की स्थिति को शो के 13वें सीजन से कंपेयर किया, जिसके विनर सिद्धार्थ शुक्ला रहे थे। फराह कहती हैं, जिस तरह से करणवीर को घर में सभी टारगेट करते रहते हैं, ठीक वैसे ही सिद्धार्थ शुक्ला को भी किया जाता था और वह विनर रहे। 
 
वहीं तेजिंदर सिंह बग्गा को करण वीर मेहरा के मामा पर भद्दा कमेंट करने पर फटकार लगाते हुए फराह कहती हैं, करण वीर के मामा पीएमओ के बाथरूम साफ करते होंगे। ये कमेंट सही है या नहीं बताइए? इसके बाद तेजिंदर अपनी गलती मानते हैं। 
ये भी पढ़ें
सनी देओल का एक्शन अवतार देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे, जाट का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज