मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 14 pavitra punia admits she dated two men at one time
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020 (16:41 IST)

Bigg Boss 14 : एक साथ दो लड़कों को डेट करती थीं पवित्रा पूनिया, दोनों को बुलाती थीं इस नाम से

Bigg Boss 14 : एक साथ दो लड़कों को डेट करती थीं पवित्रा पूनिया, दोनों को बुलाती थीं इस नाम से - bigg boss 14 pavitra punia admits she dated two men at one time
टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के हर सीजन में कोई ना कोई कंटेस्टेंट अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहता है। बिग बॉस के 14वें सीजन में सीरियल 'नागिन 3' फेम एक्ट्रेस पवित्रा पूनिया सुर्खियों में हैं। पवित्रा ने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा को लाइफ की सबसे बड़ी गलती बताया था। 

 
इस पर पारस ने पलटवार किया था औ कहा था कि जब वो उन्हें डेट कर रही थीं तो उसी टाइम वह दो और लोगों के साथ रिलेशनशिप में थीं। ऐसे में अब बिग बॉस 14 का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि इसमें पवित्रा बता रही हैं कि किसी वक्त पर उनके दो-दो बॉयफ्रेंड थे। 
 
साथ ही पवित्रा पूनिया बता रही हैं कि उन दोनों को कैसे संभालती थीं। इसमें पवित्रा पूनिया निशांत सिंह मलकानी, सारा गुरपाल और राहुल वैद्य से बात कर रही होती हैं।
 
पवित्रा कहती हैं कि 'बहुत पहले की बात है, मेरे दो बॉयफ्रेंड थे। इसके बाद पवित्रा अपने कानों को हाथों से कवर करते हुए कहती हैं कि 'मैं दोनों को ऐसे रखती थी।' इससे वह इशारा कर रही थीं कि उन दोनों को आपस में भी नहीं पता था कि वो दोनों एक ही लड़की को डेट कर रहे हैं।
 
जब राहुल वैद्य ने पवित्रा से पूछा कि क्या कभी ऐसा नहीं हुआ कि उन्होंने दोनों के नाम एक्सचेंज कर दिए हों। मतलब पहले का नाम दूसरे को और दूसरे का नाम पहले को। इस पर पवित्रा ने बताया कि वह दोनों को 'बेबी' कहकर बुलाती थीं ताकि कोई कन्फ्यूजन ना हो। इस पूरे वाकये पर सभी लोग ठहाके लगाकर हंसते हैं। 
 
बता दें कि हाल ही दिए एक इंटरव्यू में पवित्रा ने पारस को अपनी गलती बताया था और यहां तक कि कहा था कि अगर उनमें जरा सी भी सेल्फ रिस्पेक्ट और सेंस बाकी होगी तो वह उनके सामने 'बिग बॉस 14' में नहीं आएंगे। इस पर पारस छाबड़ा ने भी पवित्रा पूनिया की पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा कर दिया था। 
 
ये भी पढ़ें
Video: जब जूही चावला का हाथ मांगने उनके पापा के पास पहुंचे थे सलमान खान, जानें फिर क्या हुआ